भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा को निशाने पर साधते हुए बीएसपी बॉस मायावती ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेस की। प्रेस कॉन्फ्रेस में मायावती ने केन्द्र की मोदी सरकार पर तीखे हमले किये। मायावती ने दो टूक शब्दों में कहा कि मोदी सरकार के पास लोगों को बताने के लिए कोई काम नहीं हैं। सीमाओं को सुरक्षित रखने में सरकार पूरी तरह से नाकाम है और सीमा पर  सेना के जवान शदीह हो रहे हैं। भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा देश के लोगों को गुमहार करने की कोशिश कर रही है।

  • बीजेपी अगर काम करती तो आरएसएस के लोगों को नकली दलित बनाकर धम्म यात्रा निकालने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद दलितों का शोषण बढ़ा है।
  • कुछ लोग दलितों के घर जाकर खाना खाने की नौटंकी कर रहें हैं।
  • केन्द्र में बीजेपी की सरकार रहते रोहित वेमुला काण्ड हुआ।
  • भाजपा की सरकार में ही ऊन काण्ड हुआ।
  • भाजपा शासित राज्यों में दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
  • उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की तरह अब बीजेपी भी यात्रा निकाल रही।
  • अगर भाजपा के लोगों ने काम किया होता तो यात्रा निकालने की जरूरत नहीं पड़ती।

आरएसएस के एजेंडे को लागू कर रही भाजपाः

  • बीएसपी बॉस ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार आरएसएस के एजेंडे को लागू कर रही है।
  • आरएसएस के कहने पर केन्द्र सरकार तीन तलाक के मुद्दे पर दखल दे रही है।
  • भाजपा और आरएसएस मिलकर देश में अराजकता का माहौल बना रहें हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें