रविवार, 27 नवम्बर को पंजाब की नाभा जेल से फरार हुए खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के मुख्य आतंकी हरमिंदर सिंह ‘मिंटू’ को रविवार रात दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया था, इसके साथ ही नाभा जेल से आतंकियों को भगाने की योजना बनाने वाले परमिंदर उर्फ़ पैंदा को शामली से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद मेरठ के आईजी अजय आनंद ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
देहरादून जाने की योजना बना रहा था:
- पंजाब के नाभा जेल से खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के आतंकियों को भगाने की योजना बनाने वाले को शामली से गिरफ्तार कर लिया गया है।
- जिसके बाद मेरठ के आईजी अजय आनंद ने प्रेस कांफ्रेंस की।
- आईजी अजय आनंद ने बताया कि, परमिंदर यहाँ से देहरादून जाने की योजना बना रहे थे।
- उन्होंने आगे कहा कि, हमारी फोर्स ने उसे देहरादून जाने से पहले ही दबोच लिया।
अन्य साथियों पर इनाम घोषित:
- मेरठ आईजी अजय आनंद ने परमिंदर सिंह की गिरफ़्तारी के बाद प्रेस वार्ता की।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, ऑपरेशन में शामिल शहजाद अली, दीपांशु त्यागी और रामपाल को इनाम की सिफारिश की गयी है।
- तीनों पुलिसकर्मियों को अदम्य साहस दिखाने के लिए 50 हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें: राज्यसभा से इस्तीफे की धमकी के साथ नोटबंदी के समर्थन में उतरे अमर सिंह!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें