[nextpage title=”Lady Constable Slapped Pregnant Woman” ]
यूपी के मेरठ पुलिस का बेरहम चेहरा एक फिर जनता के सामने आ गया जब मेरठ के हापुड़ रोड स्थित गोला कुआं पर बैंक में नोट जमा करने गई गर्भवती के साथ महिला कांस्टेबल ने धक्का-मुक्की कर दी इस दौरान महिला नाले में गिर गई महिला ने मदद के लिए शोर मचाया लेकिन लोग तमाशबीन बने रहे। लेकिन कोतवाली थाने के एक दारोगा ने नाले में उतरकर महिला को बाहर निकाला। महिला के बेहोश हो जाने की वजह से उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों ने पुलिसकर्मियों पर खुद के नोट बदलने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
अगले पेज पर देखिये वीडियो के साथ पूरी खबर:
[/nextpage]
[nextpage title=”Lady Constable Slapped Pregnant Woman” ]
यह था पूरा मामला
https://www.youtube.com/watch?v=vU-9-hZh1Eg&feature=youtu.be
- शाइस्ता थाना लिसाड़ी गेट के अहमदनगर गली नंबर तीन आठ महीने की गर्भवती है।
- शाइस्ता हापुड़ अड्डे के पास गोला कुआं के भारतीय स्टेट बैंक में पैसे जमा करने गई थी।
- इसी बीच हंगामा हो गया, आरोप है कि एक महिला कांस्टेबल ने शाइस्ता को महिला सिपाही होने का रौब दिखाते हुए एक थप्पड़ मार दिया।
- जब महिला ने विरोध किया तो सिपाही ने उसके साथ धक्का-मुक्की कर दी।
- इससे वह बराबर में नाले में गिर गई।
- नाला आठ-दस फीट गहरा होने की वजह से वो डूबने लगी।
- इस बीच कोतवाली थाने की सोहराब गेट पुलिस चौकी के इंचार्ज ओएन पांडे बहादुरी दिखाते हुए नाले में उतर गए और जैसे-तैसे शाइस्ता को बाहर निकाला।
- शाइस्ता के बेहोश हो जाने पर 108 एंबुलेंस बुलाकर उसे तुंरत मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- जहां महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
- वहीं एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है अगर ऐसा हुआ है तो जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।
- उन्होंने कहा कि पुलिस को जनता के साथ मारपीट करने का कोई अधिकार नहीं है।
[/nextpage]