उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में कई शिकायतों के चलते भावनपुर थाने से लाइन हाजिर किए गए दरोगा प्रेमप्रकाश ने आज अपना आपा खो दिया. उसने थाने में मुंशी और एसआई के साथ गाली-गलौच करते हुए एसआई की पिटाई कर डाली. इसके बाद थाने में खड़ी दो गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. करीब आधा घंटा थाने में उत्पात मचाने के बाद आरोपी दरोगा किराए की कार में बैठकर फरार हो गया.
दरोगा ने की SI की पिटाई-
https://youtu.be/9T7iDGV-Qx8
- दरअसल, बदायूं के इटावा दतई निवासी प्रेमप्रकाश को तत्कालीन SSP जे रविन्द्र गौड़ ने गत 12 जून को भावनपुर थाने में पोस्टिंग दी थी.
- बता दें कि दरोगा प्रेमप्रकाश शुरू से ही विवादों में घिरा रहा है.
- बता दें कि अब्दुल्लापुर में भाजपा नेता शौकत अली की शिकायत के बाद अवैध कटान के आरोपियों पकड़े गए थे.
- लेकिन आरोप है कि दरोगा प्रेमप्रकाश ने उन्हें रिश्वत लेकर छोड़े दिया था.
ये भी पढ़ें :स्वाइन फ्लू चरम पर, चरमराई स्वास्थ्य सुविधाएं!
- यही नही SSP मंजिल सैनी के निरीक्षण के दौरान भी कार्यवाहक एसओ होते हुए रात दो बजे थाने से गायब पाए था.
- इसके अलावा प्रेमप्रकाश ने तीन दिन पूर्व मुंशी नागेन्द्र के साथ मारपीट की थी.
- इन घटनाओं के चलते एसएसपी मंजिल सैनी ने मंगलवार को प्रेमप्रकाश लाइन हाजिर कर दिया था.
- ऐसे में आरोपी दरोगा प्रेमप्रकाश आज किराए की कार में थाने पहुंचा था.
ये भी पढ़ें :राजस्थान-दिल्ली के बाद अब यूपी में चोटी कटवा का आतंक!
- इस दौरान उसने मुंशी नागेन्द्र से अपनी रवानगी दर्ज करने का विरोध करते हुए उसके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी.
- थाने में मौजूद एसआई मुकेश कुमार ने जब इसका विरोध किया तो उसने मुकेश की पिटाई कर डाली.
- जिसके चलते थाने में हंगामा खड़ा हो गया.
इंस्पेक्टर से लेकर होमगार्डो तक ने किया आरोपी को रोकने का प्रयास-
- मार पिटाई के दौरान इंस्पेक्टर से लेकर होमगार्डो तक ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया.
- लेकिन दरोगा प्रेमप्रकाश अपना आपा खो बैठा था.
- उसने डंडा उठाकर जहाँ थाने में खड़े एसआई मुकेश कुमार की स्विफ्ट डिजायर के शीशे तोड़े.
- वहीँ चालक शक्तिसिंह की फोर्ड फिएस्टा कार के शीशे भी तोड़ डाले.
ये भी पढ़ें :कानपुर पहुंचा ‘बाइकिंग क्वीन्स’ का कारवां!
- करीब आधा घंटा थाने में जमकर उत्पात मचाने के बाद आरोपी दरोगा कार में बैठकर फरार हो गया.
- जिसके बाद थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी मंजिल सैनी से की.
- एसएसपी के आदेश पर एसआई मुकेश कुमार ने आरोपी दरोगा के खिलाफ गंभीर धाराओं में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें :शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षकों ने किया BJP कार्यालय का घेराव!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें