बहुजन समाज पार्टी बीते कुछ सालों में अपना जनाधार खो चुकी है, बात चाहे 2014 के लोकसभा चुनाव की करें या 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव दोनों ही बड़े चुनावों में बसपा के वोटरों ने पार्टी का साथ नहीं दिया। जिसके तहत बसपा सुप्रीमो मायावती अब अपनी पार्टी के जनाधार को दोबारा पाने के लिए उत्तर प्रदेश में सक्रिय हो रही हैं, इसी क्रम में सोमवार 18 सितम्बर को बसपा सुप्रीमो मायावती पश्चिमी यूपी के मेरठ जिले में महारैली(mega rally mayawati) के लिए पहुंची थी, इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने महारैली को संबोधित किया।
12 AC के बीच बसपा सुप्रीमो ने पढ़ा अपना भाषण(mega rally mayawati):
- बसपा ने सोमवार को पश्चिमी यूपी के मेरठ जिले में महारैली का आयोजन किया गया था।
- जहाँ बसपा सुप्रीमो मायावती ने महारैली को संबोधित किया।
- अपने संबोधन के दौरान मायावती जिस मंच पर खड़ी थी वह तीन ओर से बंद था।
- इसके साथ ही खुद को दलितों की मसीहा, गरीब
- दलित की बेटी कहने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक दर्जन एयर कंडीशन के बीच अपना भाषण दिया।
- वहीँ बसपा सुप्रीमो के समर्थक भीषण गर्मी में भी मायावती को सुनते रहे।
AC में बैठकर बड़ी-बड़ी बातें(mega rally mayawati):
- इतना ही नहीं बसपा सुप्रीमो ने AC में बैठकर काफी बड़ी-बड़ी बातें भी की।
- जिसमें उन्होंने लोगों को भाजपा के साम-दाम-दंड-भेद से बचने की सलाह दी।
- साथ ही मायावती ने 12 AC में खड़े होकर दबे कुचलों की आवाज़ को बुलंद किया।
ये भी पढ़ें: महारैली में बोली मायावती, BJP के साम-दाम-दंड-भेद से बचें!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें