भारत में जल्द ही नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके तहत केंद्र सरकार की ओर रामनाथ कोविंद और UPA की ओर से पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार(meira kumar lucknow) ने अपना नामांकन दाखिल किया है. गौरतलब है कि, राष्ट्रपति चुनाव आगामी 17 जुलाई को होना है. ऐसे में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार शुक्रवार 14 जुलाई को समर्थन जुटाने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुँचीं. इस दौरान उन्होंने बसपा सुप्रीमों मायावती के आवास पर पहुँच कर उनसे मुलाक़ात की. इस दौरान मायावती ने भी उनका ज़ोरदार स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: शिवपाल ने बढ़ाई राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की सम्भावना!
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी पहुंचे मायावती आवास-
मायावती ने किया मीरा कुमार का जोरदार स्वागत! @BspUp2017 @BSP4India https://t.co/8rM1NGTmMA
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 14, 2017
- राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार आज लखनऊ पहुँचीं.
- जहाँ उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती के मुलाक़ात की.
- इस दौरान मायावती ने अपने निवास स्थान पर मीरा कुमार का जोरदार स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: मेरठ: ABVP कार्यकर्ताओं ने की MPGS स्कूल की तालाबंदी!
- मीरा कुमार के अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी मायावती आवास पहुंचे.
- इसके साथ ही सांसद प्रमोद कुमार भी मायावती आवास पहुंचे हैं.
दोपहर 1 बजे पहुंचेंगी समाजवादी पार्टी कार्यालय(meira kumar lucknow):
- राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के दौरे पर हैं.
- इस दौरान मीरा कुमार दोपहर 1 बजे समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचेंगी.
ये भी पढ़ें: ITBP में की गई पूर्व ADG लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी की नियुक्ति!
- जहाँ मीरा कुमार सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगी.
- मीरा कुमार राष्ट्रपति चुनाव के लिए समाजवादी विधायकों से मतों की अपील करेंगी.
लखनऊ में भी होगा मतदान(meira kumar lucknow):
- विधानसभा के तिलक हॉल में 17 जुलाई को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक राष्ट्रपति के लिए मतदान होगा.
- वोटिंग के लिए तिलक हॉल में 4 टेबल होगी.
- राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
- टेबल क पर चुने हुए सांसद मत देंगे.
- अन्य 3 टेबलों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के क्रम में बांटा गया है.
ये भी पढ़ें: गोरखपुर एम्स के लिए केंद्र-राज्य सरकार ने MOU पर किया हस्ताक्षर!