उत्तर प्रदेश स्थित मदरसा शिक्षा विभाग ने बीते शुक्रवार को एक आदेश जारी किया था, जिसके तहत उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों 71वें स्वतंत्रता दिवस मनाया जाए और मदरसों में झंडारोहण समेत राष्ट्रगान भी किया जाये। सरकार के इस आदेश के बाद सूबे के मौलानाओं और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इस फैसले पर मिक्स प्रतिक्रिया दी थी। इसी क्रम में रविवार 13 अगस्त को योगी सरकार के मंत्री राजेंद्र प्रसाद(minister rajendra prasad) ने बेहद अजीबो-गरीब बयान दिया है।
मदरसों के बच्चों को कभी राष्ट्रगान गाते नहीं देखा(minister rajendra prasad):
- योगी सरकार ने शुक्रवार को आदेश जारी किया था, जिसमें सभी मदरसों में राष्ट्रगान की बात कही गयी थी।
- इसी क्रम में योगी सरकार में मंत्री राजेंद्र प्रसाद ने बेहद अजीबो-गरीब बयान दिया है।
- राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि, हमने मदरसों के बच्चों को कभी राष्ट्रगान गाते नहीं सुना है।
- उन्होंने आगे कहा कि, इसलिए मदरसों में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराने के आदेश दिए गए हैं।
- कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि, इससे हम भी मदरसों के बच्चों को ऐसा करते देख सकें और दुनिया को दिखा सकें।
हिन्दू-मुस्लिम को एक करने की कोशिश(minister rajendra prasad):
- मंत्री राजेंद्र प्रसाद ने अपने बयान में आगे कहा कि, हम अंग्रेजी स्कूल के बच्चों को दिखायेंगे कि,
- मदरसों के बच्चे भी राष्ट्रगान गा रहे हैं, तिरंगे का सम्मान कर रहे हैं और मातृभूमि की आराधना कर रहा है।
- उन्होंने आगे कहा कि, ये हिन्दू-मुस्लिम को एक करने का प्रयास है, जिन्हें वोटबैंक की तरह इस्तेमाल किया जाता है।
- बच्चे राष्ट्रगान गायेंगे, गाते रहे हैं और गाते रहेंगे लेकिन मदरसों के बच्चों को कभी टीवी पर नहीं देखा गया है।
- उन्होंने ये भी कहा कि, 15 अगस्त को आप उन्हें रिकॉर्ड कर के प्रसारित करें।
- हम देश को एक भाव में जोड़ना चाहते हैं।
झंडारोहण, राष्ट्रगान से होगी कार्यक्रम की शुरुआत(minister rajendra prasad):
- उत्तर प्रदश मदरसा शिक्षा परिषद ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा बनायी है।
- इस आदेश के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की शुरुआत झंडारोहण और राष्ट्रगान से शुरू की जाएगी।
- इसके साथ ही कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।
- कार्यक्रम में मदरसे के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय गीत भी प्रस्तुत करेंगे।
- विभाग की ओर से जारी आदेश में कार्यक्रम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: झंडारोहण के दौरान मदरसों में हो ‘वीडियोग्राफी’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें