सीएम योगी ने सरकार बनते ही 15 जून तक सूबे की सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश दे दिया था. सरकार ने इसका एक आंकड़ा भी जारी किया था जिसपर सपा विधायक शिवपाल यादव ने सवाल भी उठाया था. स्टेट हाईवे पर गड्ढे ये बताते हैं कि सीएम के निर्देशों के बावजूद विभाग कितने लापरवाह रहे.
मिर्जापुर-औराई स्टेट हाईवे-5 (Mirzapur Aurai SH5) पर गड्ढे:
- इसी की बानगी मिर्जापुर-औराई स्टेट हाईवे-5 पर देखने को मिल रही है.
- सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे ये बता रहे हैं कि विभाग ने अपने काम में लापरवाही बरती.
- स्टेट हाईवे गांवों के नजदीक से गुजरता है जहाँ की हालत और भी ख़राब है.
- थोड़ी सी बारिश के बाद सड़कें पानी में डूब जाती हैं.
- वहीं इस रास्ते से होकर आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
- बरसात के मौसम में इन सड़कों पर बने गड्ढों के कारण हादसे भी हो सकते हैं.
PWD और राष्ट्रीय राजमार्ग:
- लोक निर्माण विभाग को 85160 किमी सड़क बनानी थी.
- विभाग ने बनायी 70030 किमी.
- PWD ने 82% सड़क निर्माण किया और 18% सड़कें अभी भी बाक़ी है.
- NH को 189 किमी सड़क बनानी थी.
- विभाग ने बनायी 139 किमी.
- NH ने 74% सड़क बनायी और 26% सड़कें अभी भी बाक़ी है.
उप-मुख्यमंत्री ने दिया विभागवार गड्ढामुक्त सड़कों का ब्यौरा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें