हां त्रिपाठी जी…जी बतायें सर…बहुत बढ़िया आप अच्छे (illegal sand mining) आदमी हैं। आप को बधाई दे दें, बहुत-बहुत धन्यवाद … अच्छा… काहे का सर…अरे जो आप अच्छे काम करते हैं, अच्छे आदमी हैं इसीलिए। हम लोग काम ही कहां कर पा रहे हैं सर…नहीं वही कह रहे हैं अच्छे आदमी हैं, अच्छे काम करते हैं। हां ठीक, हमलोग ब्राह्मण हैं इसलिए अच्छा काम करते हैं।

सतर्कता आयोग द्वारा चयनित सर्वाधिक भ्रष्ट विभाग!

सर सुनिए हम लोग तो काम ही नहीं कर पाते हैं सबसे बड़ी समस्या यही है। समझे… हां!, आप इस बात को अन्यथा और गलत ले रहे हैं…,आप ब्राम्हण हैं आप अच्छा काम करते हैं इसलिए गांव के बॉर्डर पर इतनी गाड़ी छोड़ दिए। इसके बाद बस यही है कि आप अच्छे आदमी हैं बस!

दरोगा भर्ती परीक्षा रद्द, STF को जांच के आदेश: डीजीपी!

हेलो! हां त्रिपाठी जी हम रेंजर ओपी सिंह बोल रहे हैं। हां प्रणाम… अगले माह से आप कोई गाड़ी हमारे क्षेत्र में चलवाइयेगा नहीं। ये अपना जुलाई महीने से ना…,हां… नहीं नहीं हम तो पहले से ही बंद कर दिए। हमतो अपनी गाड़ियां बंद कर दिए।

चाय की दुकान पर सिपाही लेता है रिश्वत, वीडियो वॉयरल!

नहीं बढ़ सागर में भी नहीं चलेगी। बढ़ सागर में भी नहीं चलेगी?… हां बाढ़ सागर में भी हिसाब किताब नहीं बन रहा है, अच्छा… अपनी सब हटा लीजिये। अच्छा हो सकता है थोड़ा साहब भी थोड़े बहुत परेशान हों, हो सकता है परेशानी की वजह से तकलीफ में हैं, वैसे हिसाब किताब तो सब क्लियर है।

बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर डाली डकैती!

नहीं जब परेशानी दूर हो जाये तो चलाइयेगा…, अच्छा…हां… जब आप ही नहीं मदद करेंगे तो कौन करेगा पांडेय साहब?… किस बात की मदद यार, मदद किस चीज की मदद बताओ?… उस दिन कई गाड़ी छोड़ दिए जहां एंट्री भी नहीं थी।

बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर डाली डकैती!

वहां (illegal sand mining) 4-4 लाख रुपये जुर्माना करते दो-दो लाख, उन्होंने कहा था देने को वो भी नहीं आये। सब कमा रहे हैं अपना…पैसा हो तो काम करें, नहीं तो अपना बंद कर दें। उस दिन वरुण सिंह तो बोल रहे थे कि मेरी बात हो गई, हमने कहा था साहब से बात करिये नहीं तो… अरे ठीक है यार हम बंद कर देंगे तो साहब से बात कर लीजियेगा, अच्छा… हां-हां… हमारा तो बंद ही है…. हां एकदम बंद करा दीजियेगा।

कोई गाड़ी नहीं चलेगी, आप ब्राम्हण हो हमसे बाद में ना कहियेगा। ये सब ठेकेदार हैं लफंगा, इन पर बहरोसा नहीं कहेंगे देने को लेकिन गाड़ी लेकर भाग के चले जायेंगे। अच्छा ये जो बाढ़ सागर में चल रही है इसका क्या करें साहब…सब बंद रहेंगी कोई गाड़ी नहीं चलेगी।

अगले महीने से?…, हां कुछ नहीं हमको जरुरत नहीं…हमारी हिम्मत नहीं चलाने की। मेहनत हम करें पैसा मिलता नहीं कोई सरदर्द लेने की हमें जरूरत नहीं। अभी दो तीन दिन चल सकती हैं ना?…हां चला लीजिये कल परसो…ठीक-ठीक… कल अकेले है परसो दिन भर है… रात दे कोई गाड़ी नहीं चलेगी…हां ठीक-ठीक।

फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं हकीकत है

  • आपको (illegal sand mining) क्या लगता है ये कोई फिल्म की स्क्रिप्ट है।
  • अरे नहीं ये मिर्ज़ापुर जिले में रेंजर और खनन माफिया के बीच हुई बातचीत की हकीकत है।
  • बताया जा रहा है कि यूपी एंपी की सीमा पर खनन माफिया का बड़ा खेल चल रहा है।
  • जंगल के रास्ते मध्यप्रदेश को बड़े पैमाने पर मिर्ज़ापुर से अवैध बालू की सप्लाई हो रही है।
  • एमपी राज्य से मिर्ज़ापुर सटा है।
  • यहां के हलिया थाने की सीमा और क्षेत्रीय वन रेंजर की मिलीभगत से प्रतिदिन लाखों का अवैध खेल हो रहा है।
  • कैमूर वन क्षेत्र के रेंजर द्वारा बिना पैसा के ट्रको की एंट्री बन्द करने का ट्रक मालिकों से हुई बातचीत का ऑडियो लीक होने से खलबली मची है।

क्या बोले वन रेंजर?

  • हालांकि जब इस संबंध में डीएफओ कैमूर वन ओपी सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह ऑडियो फर्जी है।
  • हमें इस संबंध में कोई टिप्पड़ी नहीं करनी।
  • उन्हें नहीं पता कि उन्होंने किससे और कब बात की।
  • जब हमने ऑडियो सुनाने की बात कही तो डीएफओ बोले उनके पास इतना वक्त नहीं है कि वह इसे सुनें।
  • हालांकि मामला (illegal sand mining) चाहे जब का हो लेकिन ये भ्रष्ट अफसर योगी सरकार के मंसूबों लको खूब पलीता लगा रहे हैं।

https://youtu.be/4zwa671CM78

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें