उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बढ़ापुर विधानसभा से बसपा के विधायक मोहम्मद गाजी की दबंगई का एक वीडियो सामने आया है। बसपा विधायक कह रहें हैं कि पुलिस उनके लिए कोई मायने नहीं रखती है, इसके साथ ही वह भरी सभा में खुलेआम एक थानेदार को गालियां देते नजर आ रहें हैं। विधायक को पूरा भरोसा है कि अगली सरकार बसपा की होगी और यह थानेदार उनके सामने घुटने टेकेगा। मामला सामने आने के बाद भी जब बिजनौर एसपी से इस सम्बन्ध में कारवाई करने से पीछे हट रहें हैं।
मोहम्मद गाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह शेरकोट थाने के एसओ को सरेआम धाराप्रवाह गालियां देते दिखाई दे रहें हैं। दरअसल कुछ दिन पहले एक ढाबा मालिक को पुलिस ने पकड़ लिया था, और एसओ धर्मेन्द्र ने उसे बताया था कि विधायक के इशारे पर उसे पकड़ा गया है। जिसके बाद विधायक को यह बात पता चलने पर विधायक ने एसओ को फोन कर गालियां दी। विधायक गाजी अपने कारनामों का ढ़िढोरा खुद ही एक सभा में पीटते नजर आये।
यह मामला जब डीजीपी के पास पहुंचा तब डीजीपी के आदेश पर एसपी उमेश श्रीवास्तव ने एसओ को लाइन हाजिर किया था, लेकिन बताया जा रहा है कि एसओ धर्मेन्द्र के सपा मंत्री मूलचंद चौहान से करीबी रिश्ते हैं। और उनके दबाव में एसपी ने एसओ को वापस उसी थाने में भेज दिया।