उत्तर भारत समेत पूरे देश में शीत लहर का प्रकोप जारी है। ऐसे में फूटपाथ पर सोने वाले लोगों का बहुत ही बुरा हाल है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी रैन बसेरा में अलाव और कम्बल बाटने के आदेश दे दिये हैं मगर इसके बावजूद जमीनी हकीकत कुछ और ही है। सड़क व रैन बसेरा में सोने वाले कागज या लकड़ी जलाकर अपनी रातें गुजारने पर मजबूर हैं।
मुरादाबाद के डीएम ने पेश की एक और इंसानियत की मिसाल :
- रैन बसेरा और सड़क के किनारे सोने वालों की इस हालत को देखते हुए मुरादाबाद के डीएम ने इंसानियत की एक मिसाल पेश की है।
- मुरादाबाद के डीएम जुहैर बिन सगीर रात को ही सडकों पर निकल पड़े गरीबों की मदद करने के लिए।
- सड़को पर शहर भर में सो रहे लोगों को मुरादाबाद के डीएम जुहैर बिन सगीर कंबल बांटे।
- डीएम जुहैर बिन सगीर ने सड़क पर सो रहे लोगों को रैन बसेरों में भिजवाने का भी इंतजाम करवाया।
- डीएम जुहैर बिन सगीर स्वयं सरकारी रैन बसेरों में पहुंचे और वहाँ के हालत जाने।
- मुरादाबाद के डीएम जुहैर बिन सगीर अपने कर्मचारियों को लगातार रैन बसेरा में व्यवस्था बनाए रखने का आदेश भी दिया।
- एडीएम सिटी अरुण कुमार श्रीवास्तव भी मुरादाबाद के डीएम जुहैर बिन सगीर के साथ थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें