लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान अस्पताल में एक से सात अगस्त तक ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ आयोजित किया गया था। इस दौरान मध्य कमान अस्पताल के चिकित्सकों एवं नर्सों द्वारा अस्पताल के बाह्यरोगी विभाग एवं वार्डो में विडियो दिखाये गये एवं स्तनपान को प्रोत्साहित करने एवं उसके फायदों को बताने के लिये सामूहिक चर्चायें आयोजित की गईं। इस कार्यक्रम को करने का उनका एक मात्र उद्देश्य शिशु को सही पोषण सही समय पर उपलब्ध करना था।

ये भी पढ़ें:सीएम योगी युवाओं को देंगे रोजगार का सर्टिफिकेट!

माताओं को किया गया जागरूक

  • बीते पांच अगस्त को अस्पताल के बाल रोग विभाग द्वारा महिलाओं के लिए संबंधित विषय पर एक कार्यक्रम हुआ।
  • जिसमें मध्य कमान अस्पताल की सेनानायक मेजर जनरल विभा दत्ता मुख्य अतिथि रही थीं।
  • इस अवसर पर अपने संबोधन में मेजर जनरल विभा दत्ता ने स्तनपान को प्रोत्साहित करने के लिये कहा।
  • साथ ही परिवारों में आपसी तालमेल, समाज एवं इप्लायरों की भूमिका को अहम बताया।
  • इस वर्ष ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ की थीम को ‘सस्टेनिंग ब्रेस्ट फीडिंग टूगेदर’ शीर्षक दिया गया है।
  • उन्होंने कहा कि यह वर्ष स्तनपान सप्ताह का सिलवर जुबली वर्ष है।
  • स्तनपान की उपयोगिता और बच्चों के स्वास्थ्य के महत्व के प्रति माताओं को जागरूक किया।बाल विभाग के बाल रोग विशेषज्ञ कर्नल आरके सिंह ने शिशु को स्तनपान करवाने के लिये परिवारों की मदद की आवश्यकता पर जोर दिया।
  • उन्होंने कहा कि माताओं को जागरूक करें ताकि वे उचित समय पर नवजात शिशु को स्तनपान कराये।

ये भी पढ़ें :  मंत्री मोहसिन रज़ा ने लखनऊ कैंट में मनाया रक्षाबंधन पर्व!

  • ऐसा करने से नवजात शिशु को उचित मात्रा में पोषक मिल सकेगा।
  • उन्होंने कहा 6या 8 महीने तक बच्चों को स्तनपान की आवश्यकता पर जोर दें।
    इस कार्यक्रम में 100 से अधिक परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
  • इस सप्ताह के दौरान परिचर्चा भी आयोजित की गई।
  • यहां एसपीजीआई के वरिष्ठ बाल रोग विषेशज्ञ डॉ. पियाली भट्टाचार्या सहित कई विषेशज्ञों ने विषय से जुड़ी जानकारी दी।
  • इस दौरान अस्पताल के चिकित्सकों एवं नर्सिंग अधिकारियों द्वारा स्तनपान के महत्व को दर्षाता हुआ एक स्किट भी प्रदर्शित किया गया।

ये भी पढ़ें:याकूब की ‘गुंडा फैमिली’-पुलिस पर समझौते के आरोप!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें