मंगलवार के दिन बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा था. अखिलेश यादव को ‘बबुआ’ कहकर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि अखिलेश सच में बबुआ है. मायावती ने पिछले कुछ भाषणों में अखिलेश को बबुआ कहकर संबोधित किया है. जबकि अखिलेश यादव भी मायावती को ‘बुआजी’ कहकर संबोधित करते रहे हैं.
मायावती ने अखिलेश यादव पर एक के बाद एक लगातार हमले बोले थे. मायावती ने कहा था कि ‘बबुआ’ हाथी से डरते हैं. इसके अलावा मायावती ने अखिलेश सरकार पर कानून व्यवस्था तबाह करने के भी लगाये थे.
बबुआ के बयान से पार्टी को लाभ:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने कार्यक्रम में आगे कहा कि, बबुआ के ऐसे बयानों से पार्टी को लाभ पहुँच रहे हैं।
- उन्होंने आगे कहा कि, सपा सरकार अपने सैफई महोत्सव में गरीबों का पैसा बेदर्दी से खर्च करती है।
- इसी में आगे बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, उससे तो किसी भी प्रकार की आय भी नहीं होती है।
- साथ ही उन्होंने कहा कि, बबुआ के परिवार की तरक्की बाबा साहब की देन है।
अब जबकि आज सपा की बरेली में रैली होने जा रही है. सपा प्रमुख भी पलटवार के मुड में हैं. लाखों की भीड़ इस रैली में जुटने की संभावना है. मायावती के हर बयान पर सपा प्रमुख की नजरें कल रही होंगी. ऐसे में आज सपा प्रमुख भी पलटवार कर सकते हैं. सपा प्रमुख सहित शिवपाल यादव भी इस रैली में मौजूद रहेंगे.