समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल ने पार्टी और परिवार में मचे महासंग्राम पर खुलासा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा शिवपाल से विभाग छीना जाना महज एक क्रिया की प्रतिक्रिया थी, रामगोपाल ने कहा कि नेताजी ने सख्त लहजे में कहा था कि अखिलेश को हटाकर शिवपाल को पार्टी की कमान दे दो।
पूरी खबर: जो समाजवादी नहीं वो मुलायमवादी कैसै हो सकता है- रामगोपाल
अपने ही सगे चाचा को शक्तिविहीन करने के बाद भतीजे अखिलेश से शिवपाल यादव की नाराजगी बेवजह नही थी। सपा सुप्रीमो के दर पर उन्होंने अपने साथ ज्यादती की पूरी कहानी बयां की तो मुलायम का भाई के प्रति स्नेह भी जाग उठा।
बंद कमरे में 5 घंटे की मैराथन मीटिंग के बाद जब शिवपाल बाहर आये, उन्होंने मीडिया कोई भी बात नही की। मतलब साफ़ था कि उन्होंने अब सबकुछ अपने राजनीतिक आदर्श और बड़े भाई मुलायम सिंह यादव पर छोड़ दिया है।
[ultimate_gallery id=”18984″]
पूरी खबर: अखिलेश मेरे बच्चे की तरह, लेकिन अखिलेश अब बच्चे नहीं बड़े हो गए हैं- अमर सिंह
- अखिलेश यादव द्वारा बाहरी के इल्जाम के बाद अमर सिंह ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है।
- अमर सिंह ने इस पूरे मुद्दे पर सीएम द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद अपनी सफाई पेश की है।
- उन्होंने कहा कि, मुलायम सिंह कहेंगे तो खुद को दोषी मान लूँगा।
- साथ ही अमर सिंह ने कहा कि, मैं मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करता रहता हूँ।
पूरी खबर: अगर मैं खड़ा हो गया तो एक भी विधायक अखिलेश के साथ नहीं जायेगा- मुलायम सिंह यादव!
- तेजी से बदलते घटनाक्रमों के बीच मुलायम सिंह अभी-अभी लखनऊ पहुंचे हैं।
- प्रो. रामगोपाल ने लखनऊ में 5 केडी स्थित मुख्यमंत्री के आवास पहुंच कर अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।
- जिसके बाद दोपहर में सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव भी लखनऊ पहंच चुके हैं।
पूरी खबर: शिवपाल के बाद सपा सुप्रीमो भी पहुंचे लखनऊ, कल होगें कई अहम फैसले!
- आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की मौजूदा सरकार में अंदरूनी उठापटक अब अपने चरम पर पहुँच गयी है।
- पार्टी अंदरूनी कलह के साथ वर्चस्व की जंग से भी जूझ रही है।
- कुछ मुद्दों पर समाजवादी पार्टी दो गुटों शिवपाल सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश में बंट चुकी है।
पूरी खबर: अखिलेश बहुत समझदार हैं, उन्हें कुछ बोलने की जरूरत नहीं- शिवपाल
- सियासी घराने में मची उथल-पुथल को सुलझाने के लिए नया फॉर्मूला तलाश लिए गया हैं।
- इसी सिलसिले में आज सुबह रामगोपाल यादव की मुलायम सिंह यादव से बातचीत हुई है।
- प्रमुख ने भी कहा कि रामगोपाल से चर्चा के बाद शिवपाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है और वह अध्यक्ष बने रहेंगे।