सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को उनके घर में ही नज़रबंद कर दिया गया है। साथ ही उनकी जान को खतरा भी है। सत्ता पाने के लिए उनका हाल भी जयललिता और काशीराम जैसा हो सकता है। यह आरोप लगाते हुए लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने मुलायम सिंह के गृहमंत्राय से सुरक्षा देने की मांग की है।
सुनील सिंह गृहमंत्री को लिखा पत्र
- सुनील सिंह ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को मुलायम सिंह की सुरक्षा से जुड़ा एक लेटर लिखा है।
- जिसमें आशंका जताई गई है कि मुलायम के साथ काशीराम और जयललिता जैसी अप्रिय घटना कभी भी हो सकती है।
- उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख को नजरबंद किया गया है।
- उनसे किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है।
- उन्होंने लिखा है कि मुलायम सिंह का स्टाफ अखिलेश के कहने पर काम कर रहा है।
- वहीं MLC मधुकर जेटली ने भी दावा किया कि अखिलेश यादव ने कॉल कर मुझे धमकाया था।
इन बातों की वज़ह से शक की गुंजाईश बढ़ी
- जानकारी हो कि मुलायम सिंह सपा का मेनिफेस्टो जारी होते समय पहली बार मंच पर नहीं पहुंचे।
- इस कार्यक्रम के बाद मुलायम सिंह ने खुद अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी।
- लेकिन अचानक उन्होंने इसे रद्द कर दिया।
- उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी और किस वज़ह से रद्द की इसका पता नहीं चला।
- पिछले कई दिनों से मुलायम सिंह सार्वजनिक रूप से किसी से नहीं मिले है।
- बल्कि पार्टी के नेता भी उनसे नहीं मिल पा रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##spfeud
##upelection_date
##upelection2017
##UPElections2017
#lokdal
#lokdal mulayam singh
#lokdal sunil singh
#mulayam singh under house arrest
#national lokdal
#sp feud
#sunil singh asked for protection
#sunil singh lokdal
#गृहमंत्री राजनाथ
#जयललिता
#मधुकर जेटली
#मुलायम सिंह
#मुलायम सिंह की जान को खतरा
#मुलायम सिंह की सुरक्षा
#मुलायम सिंह नजरबंद
#लोकदल राष्ट्रीय अध्यक्ष
#लोकदल सुनील सिंह
#सपा प्रमुख
#सुनील सिंह