समाजवादी पार्टी में विवाद गहराता जा रहा है। अब पार्टी में कार्यालय पर कब्जे की जंग शुरू हो चुकी है। मुलायम सिंह के आदेश पर उनके समर्थकों ने सपा कार्यालय पर अपना कब्जा कर लिया है।
दिल्ली जाने से पहले मुलायम का बड़ा कदम :
- अखिलेश और मुलायम खेमे में बट चुकी पार्टी में चुनाव से पहले बड़ी जंग देखने को मिल सकती है।
- मुलायम सिंह यादव ने आज दिल्ली रवाना होने से पहले पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
- यहां पर उन्होंने कार्यालय में अपने कमरे पर नई नेम प्लेट लगवाई और ताला भी लगवा दिया।
- वह इसके बाद चाबी भी अपने साथ ले गए।
- उन्होंने अपने कमरे के बाहर राष्ट्रीय अध्यक्ष की नेम प्लेट लगवाई है।
शिवपाल का कद बढ़ा :
- सपा कार्यालय में शिवपाल यादव के कमरे पर भी नई नेम प्लेट लगा दी गई है।
- सूत्रों के अनुसार मुलायम सिंह ने उन्हें सरकार में कैबिनेट मंत्री सिंचाई का दर्ज दे दिया है।
- साथ ही उनके कमरे के बाहर प्रदेश अध्यक्ष की नेम प्लेट लगा दी गई है।
- वहीं मुलायम समर्थक व कार्यकर्ताओं ने सपा कार्यालय पर कब्जा कर सबको बाहर निकाल दिया है।
- मुलायम समर्थक अब अखिलेश समर्थकों को कार्यालय में घूसने नहीं दे रहे हैं।
सुरक्षाकर्मियों को कड़े निर्देश :
- सपा कार्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी मुलायम सिंह के कड़े निर्देश मिल चुके है।
- यहां पर उन्होंने नेताजी और शिवपाल यादव के कमरे में जड़े गए ताले खोले से इंकार कर दिया।
- उनका कहना है कि जब तक मुलायम सिंह या शिवपाल यादव का आदेश नहीं मिलेगा,
- तब तक यह ताले नहीं खोले जाएंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##spfued
##upelection
##UPElections2017
#akhilesh and shivpal
#Amar Singh
#BJP
#BSP
#Congress
#Mulayam Singh
#name plate war in sp
#samajwadi party clash
#shivpal yadav
#SP Azam Khan
#sp chief
#sp dispute
#sp fued
#sp in up election
#UP election comision
#मुलायम के कमरे पर ताला
#शिवपाल के कमरे पर ताला
#सपा कार्यालय में ताला
#सपा विवाद