[nextpage title=”mualyam singh” ]
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावो में हार के बाद से ही सपा नेता शिवपाल यादव अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर लगातार ज़ुबानी हमले करने में लगे हुए है। इस क्रम में अब सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भी बड़ा बयान दे डाला है।
[/nextpage]
[nextpage title=”mualyam singh2″ ]
घमंड और झूठी तारीफों से मिली हार :
- शिवपाल यादव सपा के चुनाव में हारने के बाद से ही लगातार आक्रामक बने हुए है।
- अब उनका साथ देते हुए मुलायम सिंह यादव ने भी बड़ा बयान दे डाला है।
- मुलायम सिंह ने कहा कि बड़ी मेहनत से समाजवादी पार्टी को बनाया गया है।
- समाजवादी पार्टी की इस हालत पर चुप नहीं बैठा जाएगा।
- साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में हार का कारण घमंड और चापलूसी रहा था।
- मुलायम बोले कि अखिलेश ने अपनी सरकार में कई बड़े और अच्छे काम किये थे।
- मगर चुनाव के दौरान वे उन्हें जनता तक पहुँचाने में नाकामयाब रहे थे।
- यही चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार का सबसे बड़ा कारण है।
- साथ ही रामगोपाल यादव पर भी उन्होंने निशाना साधते हुए बात की।
- मुलायम ने कहा कि एक नेता की मनमानी की वजह से अच्छे उम्मीदवार चुनाव में नहीं उतरे थे।
- उस नेता ने कहा था कि अखिलेश जहाँ से गुजरेंगे, वहाँ जीत पक्की है।
- इसी झूठी तारीफ़ और चापलूसी ने ही चुनाव में सपा को हरवाया है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#mulayam singh akhilesh yadav
#Mulayam Singh Statement Over Akhilesh Yadav
#Mulayam Singh Yadav Akhilesh Yadav
#mulayam singh yadav statement
#Mulayam Singh Yadav Statement Over Akhilesh Yadav
#अखिलेश यादव
#मुलायम का अखिलेश पर बड़ा बयान
#मुलायम का अखिलेश पर हमला
#मुलायम ने अखिलेश पर किया हमला
#मुलायम सिंह यादव