प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देश को कौमी एकता का पैगाम देते हुए मुस्लिम महिलाओं ने एकजुट होकर श्री राम आरती का पाठ किया। इस कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने देश में भाईचारा और एकता का संकल्प भी लिया। (lord Shri Ram prayer)
वीडियो: 73 साल बाद अयोध्या पहुंचे कैप्टन हुए ‘गदगद’
अयोध्या में श्री राम जी का मंदिर बनने की मांगी दुआ
- विशाल भारत संस्थान के बैनर तले मुस्लिम महिलाओं ने बुधवार को धर्म की नगरी काशी में देश को कौमी एकता का पैगाम दिया।
- मुस्लिम महिला फाउंडेशन की अध्यक्ष नाजनीन अंसारी ने कहा कि भारत में सभी के पूर्वज प्रभु श्री राम ही हैं।
वीडियो: अनाथालय में मासूमों ने भाजपा नेता के साथ मनाई दीवाली
- साल 2006 संकट मोचन मंदिर में हुए बम ब्लास्ट के बाद से लगातार हर साल दीपावली पर श्री राम आरती करती आ रहीं मुस्लिम महिलाओं ने श्री राम आरती का पाठ भी किया।
- हिन्दू भाइयों के लिए रंग बिरंगे दीपक तैयार कर गंगा-जमुनी संस्कृति को और मजबूत किया है।
वीडियो: 14 साल ‘वनवास’ के बाद जगमग होगी अयोध्या
- हम लोगों ने प्रभु श्रीराम से ये दुआ मांगी हैं कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का धाम बनें ताकि अगले साल हम सभी हिन्दू-मुस्लिम बहनें मिलकर अयोध्या धाम में जाकर प्रभु की आरती कर सकें।
- हम सभी मुस्लिम बहनों की कोशिश रहेगी कि मंदिर बनने में हम लोग भी मदद कर सकें। (lord Shri Ram prayer)
मायावती ने दिवाली-गोवर्धन पूजा, भैया दूज और छठ पूजा की दीं शुभकामनायें
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें