[nextpage title=”naresh” ]
समाजवादी पार्टी का राज्य सम्मेलन आज लखनऊ में आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन के लिए सपा पदाधिकारी दूर-दूर से आये हैं और सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। इस सम्मेलन में बोलते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल की जुबान फिसली और उन्होंने बड़ा बयान (naresh agrawal statement) दिया।
[/nextpage]
[nextpage title=”naresh2″ ]
नरेश अग्रवाल ने दिया बयान :
- सपा के राज्य सम्मेलन की शुरुआत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान के साथ हुई।
- इसके बाद पहुँचे समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां ने सम्मेलन को संबोधित किया।
- आज़म ने कहा कि कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ही सपा को आगे ले जा सकते हैं।
- सपा नेता ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम को हमेशा एक रहना चाहिए।
- उन्होंने कहा कि तुम दीवाली में दिए जलाओ और हमें ईद में गले मिलने दो।
- साथ ही उन्होंने पाकिस्तान जाने की सलाह देने वालो के लिए भी बयान दिया।
- उन्होंने कहा कि उस जालिम के लिए बद्दुआ करो जिसने गरीबो की रोटी छीनी, रोजगार छीन लिए।
- आजम ने कहा कि क्या इसी दिन के लिए हमने अंग्रेजों से आजादी पायी थी।
ये भी पढ़ें, वर्तमान उठापटक पर राज्य सम्मेलन में बोले अखिलेश
- इसके बाद मंच पर संबोधन के लिए सपा के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल पहुँचे थे।
- मंच पर बोलते हुए सपा नेता नरेश अग्रवाल की जुबान भी फिसल गयी।
- नरेश अग्रवाल बोले कि अब 1919 और 1922 में सपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।
- सपा नेता ने कहा कि अब गद्दारों के लिए पार्टी में जगह नहीं होनी चाहिए।
- उन्होंने कहा कि नेताजी ने चोर से कहा चोरी करो, सिपाही से कहा देखते रहो।
- सपा नेता ने कहा कि नेताजी पार्टी के राम हैं जिन्होंने लक्षमण की जगह विभीषण का साथ दिया।
- उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं, वो पार्टी छोड़ दें।
- नरेश अग्रवाल ने कहा कि तमाम एमएलसी भी गये, आप भी छोड़ कर जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें, सम्मेलन में आजम खां ने शिवपाल यादव पर दिया ‘बड़ा बयान’
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें