बीते दिन उत्तर प्रदेश के बिजनौर में छेड़छाड़ से शुरू हुए बवाल से सांप्रदायिक संघर्ष शुरू हो गया है। सुरक्षा के चलते यहाँ पर पुलिस और पीएसी की तैनाती कर दी गयी है। इस घटना पर प्रदेश सरकार पर बसपा के नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने ज़ोरदार हमला बोला है।
दोनों पार्टियों ने मिल कर कराया दंगा :
- बीते दिन रामपुर में बहुजन समाज पार्टी के नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने एक चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे।
- उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक दंगे अपने आप नहीं होते नहीं बल्कि कराये जाते हैं।
- यह जो बिजनौर में दंगा हुआ है वह समाजवादी पार्टी और बीजेपी की मिली भगत का नतीजा हैं।
- सिद्दीकी ने सरकार के लिए कहा कि पूरा परिवार नाकामियों को छिपाने के लिए यह सब नाटक कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : एक्शन में आये सपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, अखिलेश के करीबियों की छंटनी शुरू!
- नसीमउद्दीन ने पीएम मोदी पर भी ज़ोरदार चुनावी हमला करते हुए कई बातें कही।
- उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद प्रधानमंत्री का सीना 56 इंच से सिर्फ ढाई इंच का रह गया है।
- मैं पीएम से कहना चाहूँगा कि आप वापस गुजरात चले जाओ, हमारे लिए वही अच्छे दिन होंगे।
- रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से बीएसपी ने नवाब काज़िम अली खान उर्फ़ नवेद मियां को अपना प्रत्याशी बनाया है।
- समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म ने भी यहीं से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़े : सियासी घमासानः सुलह का फार्मूला निकालने के बाद मुलायम दिल्ली रवाना
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें