आगरा में भाजपा नेता की हत्या के बाद पूरे जिले में तोड़फोड़ और आगजनी हुई. भाजपा नेता नाथूराम वर्मा की मेहरा नाहरगंज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. नाथूराम वर्मा के हत्या का आरोपी समर सिंह फरार था. लेकिन आज समर सिंह ने कोर्ट में अर्जी दी है. समर सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए अर्जी दी है.
भाजपा नेता की हुई थी हत्या:
- यूपी के आगरा में जमकर मौत का तांडव हुआ.
- आगरा के थाना डोकी क्षेत्र स्थित यमुना किनारे बसे गांव मेहरा नाहरगंज का है मामला.
- बता दें कि बीजेपी नेता नाथूराम वर्मा कल मेहरा नाहरगंज पहुंचे थे.
- नाथूराम वर्मा के साथ ही सुधीर और समर भी गाँव में पहुंचे थे.
- इस दौरान नाथूराम के साथ प्रापर्टी को लेकर विवाद शुरू हो गया.
- जिसके बाद कहासुनी इतनी बढ़ी गई की इन्होंने नाथूराम को गोली मार दी.
- जिससे नाथूराम की मौके पर ही मौत हो गई.
- भाजपा नेता की हत्या के बाद भीड़ बेकाबू हो गई.
- भीड़ ने एक आरोपी को पकड़कर बुरी तरह पिटकर मार डाला.
- इस मामले में SSP दिनेश चंद दुबे ने बयान दिया कि इस मामले में तीन केस दर्ज किए जा रहे हैं.
आगरा डबल मर्डर: 9 नामजद सहित ढाई सौ उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.