आप ने कहावत सुनी होगी कि ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’ यह कहावत इस मासूम बच्ची पर सटीक बैठती है। बता दें कि कानपुर जिले के जाजमऊ में बुधवार को एक सापा नेता की निर्माणाधीन 6 मंजिला बिल्डिंग गिर गई थी।
- इस भयावह मंजर को देख कर हर कोई सन्न रह जा रहा है।
- लेकिन एनडीआरएफ की बटालियन ने एक तीन साल की बच्ची को 14 घंटे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते सकुशल बाहर निकाल कर बचा लिया।
- अब यह मासूम चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह है घटनाक्रम
- जानकारी के मुताबिक, कानपुर में ढही इस बिल्डिंग का मालिक सपा नेता मेहताब आलम है, बिल्डिंग बनवाने का ठेका एक ठेकेदार को दिया गया था।
- केडीए के विशेष कार्याधिकारी डीडी वर्मा ने बताया कि जाजमऊ के गज्जूपुरवा में महज 20 फुट की गली में 500 गज के प्लॉट पर बन रही बिल्डिंग के निचले फ्लोर पर दुकानें और ऊपर फ्लैट बनाए जा रहे थे।
- इस बिल्डिंग में दो मंजिल तक बनवाने की परमीशन है लेकिन निर्माण अवैध तरीके से 6 मंजिल तक करवाया जा रहा था।
- बुधवार दोपहर करीब 2 बजे जब 50-60 मजदूर छठे फ्लोर की स्लैब डालने का काम रहे थे, तभी अचानक इमारत ढह गई।
- बिल्डिंग का करीब 25 फुट ऊंचा मलबा भरभरा कर नीचे आ गया इसमें वहां काम कर रहे मजदूर और उनके बच्चे दब गए।
- स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और तुरंत लोग मदद को पहुंचे।
- संकरी गली होने के कारण मलबा हटाने और गाड़ियों को अंदर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
लाइफ सेंसर से बची मासूम की जान
- हादसे की सूचना पाकर 4 बजे लखनऊ से एनडीआरएफ की बटालियन पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
- 12 घंटे बाद रेस्क्यू के दौरान एक आवाज सुनाई दी।
- इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने लाइफ सेंसर लगाकर जांच की तो पता चला की मलबे में कोई अंदर फंसा है।
- टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत मलबे में दबी बच्ची को सुबह तड़के करीब 4 बजे सुरक्षित बाहर निकालकर उसकी जान बचा ली।
- 3 साल की मासूम बच्ची का नाम सुशील है उसको मामूली चोटें आईं हैं।
- वह छत्तीसगढ़ के रहने वाले सीताराम की बेटी है। उसके पिता परिवार के साथ मजदूरी करने आये हैं।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- इस मामले में एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि केडीए के विशेष कार्याधिकारी डीडी वर्मा ने महताब आलम और ठेकेदार के चकेरी थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है।
- वहीं, केडीए ने जांच के लिए समिति का गठन किया है।
- केडीए के मुताबिकअवैध रूप से बन रही इस बिल्डिंग के मालिक सपा नेता महताब आलम को नोटिस भेजा गया था।
- केडीए ने इमारत सील भी की थी लेकिन उन्होंने निर्माण जारी रखा।
- पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
- जबकि 20 से अधिक घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- एनडीआरएफ की पांच टीमों ने रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा।
- देर रात एनडीआरएफ के डीआईजी ने भी जांच की।
- एनडीआरएफ की टीमें विक्टिम लोकेटर कैमरा और माइक से मलबे में दबे लोगों तलाश में अभी तक जुटी हुई हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#100 मजदूर मलबे में दबे
#12 मरे
#building collapse
#Ckeri Station
#DD Verma
#FIR
#Kanpur Development Authority
#kanpur SSP
#kDa
#microphone
#ndrf save life 3 year innocent
#ndrf save life 3 year innocent sushila
#people buried
#sky Kulhri
#under construction building collapse in kanpur
#Victim Locator camera
#आकाश कुलहरि
#एनडीआरएफ
#एनडीआरएफ ने 3 साल की बच्ची को बचाया
#एफआईआर दर्ज
#एसएसपी कानपुर
#कानपुर में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी
#कानपुर विकास प्राधिकरण
#केडीए
#चकेरी थाना
#जाजमऊ में बिल्डिंग गिरी
#डीडी वर्मा
#बच्ची की बची जान
#भारतीय सेना
#राहत एवं बचाव कार्य
#समाजवादी पार्टी नेता
#सुशीला को जिंदा निकाला
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.