समाजवादी पार्टी में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल की बीच चल रहा घमासान फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। सपा में अभी भी अंदरखाने शीतयुद्ध चल रहा है। इस बीच पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह ने अपने अजीज राज्य सभा से सांसद अमर सिंह को एक और बड़ पद से नवाजा है। मुलायम ने अमर सिंह को पार्टी महासचिव बना दिया है। अखिलेश यादव ने अमर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा था कि बाहर वालों को बाहर करना होगा ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी।
- शिवपाल यादव के प्रदेश अध्यक्ष पद पर बने रहने की सहमति बनने के बाद अमर सिंह पर कार्यवाही की अटकलें तेज थी।
- शिवपाल यादव ने भी रामगोपाल यादव और अखिलेश यादव के नजदीकी लोगों पर कार्रवाई की थी।
- लेकिन सुप्रीम कोर्ट से आय से अधिक संपत्ति मामले में राहत मिलने के बाद मुलायम का अमर प्रेम एक बाद फिर जाग गया।
- इसके बाद मुलायम ने खुद अपने हाथों से पत्र लिखकर अमर सिंह को समाजवादी पार्टी का महासचिव नियुक्त कर दिया।
उत्तर प्रदेश की ‘सियासी संकट’ का सबसे बड़ा महाकवरेज
अखिलेश समाजवादी पार्टी का भविष्यः
- रामगोपाल से विवाद के सवाल पर कहा कि उनसे विवाद का सवाल ही नहीं उठता, रामगोपाल मेरे भाई जैसे हैं।
- वहीं यूपी सीएम अखिलेश यादव को पार्टी का भविष्य बताते हुए कहा कि मैं हर फैसले में उनके साथ हूं।
- सपा महासचिव ने कहा कि अखिलेश भी, नेता जी का फैसला मानते हैं।
- नेता जी का फैसला हमारी सर आंखों पर है।
- उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में नेताजी का फैसला आखिरी होता है और सर्वमान्य होता है।
- उन्होंने कहा कि मैं तो समाजवादी हूं, मुलायमवादी हूं और मुलायम पुत्रवादी हूं, इसलिए नेताजी का फैसला सर आंखों पर।
बड़ों की लड़ाई हैं, मैं इस पर बोलने के लिए बहुत छोटा हूं- आजम
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें