उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 7 जून को प्रदेश के लिए नई औद्योगिक नीति को लेकर बैठक की थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने नई औद्योगिक नीति(New industrial policy) का ड्राफ्ट शनिवार 10 जून को पोर्टल पर अपलोड किया गया है।
औद्योगिक नीति ड्राफ्ट पर व्यापारियों से मांगे गए सुझाव(New industrial policy):
- मुख्यमंत्री योगी ने बीते 7 जून को नई औद्योगिक नीति(New industrial policy) को लेकर बैठक की थी।
- जिसके बाद राज्य सरकार ने नई औद्योगिक नीति का ड्राफ्ट अपलोड किया है।
- साथ ही सरकार ने नए औद्योगिक नीति के ड्राफ्ट पर व्यापारियों से सुझाव मांगे हैं।
- औद्योगिक नीति का ड्राफ्ट WWW.UDYOGBANDHU.COM पर अपलोड किया गया है।
बुंदेलखंड-पूर्वांचल में उद्योग लगाने पर विशेष छूट का प्रावधान(New industrial policy):
- नई औद्योगिक नीति का ड्राफ्ट राज्य सरकार द्वारा तैयार कर लिया गया है।
- ड्राफ्ट के मुताबिक, राज्य सरकार बुंदेलखंड-पूर्वांचल में उद्योग लगाने पर विशेष छूट देगी।
- इसके साथ ही CM ऑफिस के अंतर्गत सिंगल विंडो क्लीयरेंस विभाग बनाया जायेगा।
- वहीँ मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड बनाया जायेगा।
‘मेक इन यूपी’ विभाग की स्थापना(New industrial policy):
- यूपी की योगी सरकार ने नई औद्योगिक नीति(New industrial policy) का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है।
- ड्राफ्ट के मुताबिक, राज्य सरकार मेक इन यूपी विभाग का निर्माण करेगी।
- साथ ही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना भी जल्द बनायीं जाएगी।
- इसके साथ ही औद्योगिक कलस्टरों में इंटीग्रेटेड पुलिस, फायर स्टेशन बनाये जायेंगे।
- वहीँ उद्दमियों को ओपन एक्सेस से बिजली लेने की सुविधा भी मिलेगी।
- नीति पर आखिरी फैसला उद्दमियों के सुझावों के बाद कैबिनेट की बैठक में लिया जायेगा।
ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने होम मिनिस्ट्री को भेजी सहारनपुर हिंसा की रिपोर्ट!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'मेक इन यूपी' विभाग
#new industrial policy uploaded
#new industrial policy uploaded on portal by government
#New industrial policy yogi government asks Merchants to advice
#yogi government
#yogi government asks Merchants to advice
#द्दमियों के सुझाव
#नई औद्योगिक नीति
#नई औद्योगिक नीति का ड्राफ्ट
#पोर्टल पर अपलोड किया गया
#राज्य सरकार
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार