दिल्ली पब्लिक स्कूल, इंदिरा नगर में (investiture ceremony) गुरुवार को इनवैस्टीचर समारोह का आयोजन किया गया। इनवैस्टीचर समारोह जिम्मेदारियों का समारोह है। जिसमें छात्रों को नई जिम्मेदारियाँ दी जाती हैं और उन कर्त्तव्यों को निभाने की शपथ लेते हैं।
वीडियो: छात्रा ने प्रिंसिपल पर लगाया अश्लीलता करने का आरोप, थाने पर हंगामा
- इस समारोह में 26 छात्रों को नए पदों से अलंकृत किया गया।
- विद्यालय में हेड ब्वाय की पदवी अमोध मित्तल को, हेड गर्ल की पदवी शमिता ओझा को, वाईस हेड ब्वाय की शाज़ अली खान को, वाईस हेड गर्ल की संजीवनी उपाध्याय और स्पोर्टस कैप्टन की प्रतीक्षा दि्ववेदी को उपाधि से अलंकृत किया गया।
50 की उम्र में जबरन सेवानिवृत्ति के खिलाफ परिषद हुआ सक्रिय
- इस समारोह में सुरेन्द्र कुमार तिवारी संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
- जिन्होंने सभा को संबोधित करते हुए छात्रों को उनके नए पद व कर्त्तव्यों की महत्ता की जानकारी दी।
- विद्यालय की प्रधानाचार्या गज़ाला अफसर ने सभा में आये मुख्य अतिथि, मैनेजमेंट सदस्य, अन्य दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्याओं व अतिथि गणों का स्वागत करते हुए निर्वाचित विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
- समारोह में छात्रों द्वारा (investiture ceremony) समूह गान व नृत्य ने सभी दर्शकों को मन-मुग्ध कर दिया।
सीएम योगी ने सुनी शिक्षामित्रों के ‘मन की बात’
एटीएस ने दूसरे आतंकी बलवंत सिंह को किया गिरफ्तार
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें