निठारी कांड के नरपिशाच सुरेंद्र कोली को गाजियाबाद सीबीआई कोर्ट की विशेष अदालत द्वारा छठे मामले में भी फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद अटकलें तेज हैं कि उसे मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में सूली पर लटकाया जा सकता है । कोली को फांसी की सजा के बाद मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार को अलर्ट कर दिया गया है ।
सुरेंद्र कोली को मेरठ जेल में दी जा सकती है फांसी
- बता दें की वर्ष 2006 के 28 दिसम्बर को नोएडा पुलिस ने बहुचर्चित निठारी कांड का खुलासा किया था ।
- इस कांड में दो दर्जन महिलाओं, बच्चों और लड़कियों का अपहरण कर हत्या करने के बाद शवों के साथ बलात्कार कर शवों के टुकडे-टुकड़े कर सेक्टर 31 स्थित मोहिंदरसिंह पंढेर की डी-5 कोठी के पिछवाड़े एवं सामने से बह रहे नाले में फेंक दिया गया था।
- पुलिस ने इस काण्ड के आरोप में मोहिन्दर सिंह पंढेर एवं सुरेन्द्र कोली को गिरफ्तार किया था ।
- जिनके खिलाफ हत्या, अपहरण, बलात्कार, षड्यंत्र एवं सबूत मिटाने का दोषी माना था ।
- दोषी पाए जाने के बाद सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा भी सुने गई थी ।
- आपको बता दें कि दो साल पहले भी सुरेंद्र कोली को डासना जेल से मेरठ जेल लाया गया था ।
- उस वक्त कोली को फांसी की तैयारी भी पूरी हो गई थी ।
- लेकिन उससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उसकी फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी ।
- लेकिन अब गाजियाबाद सीबीआई कोर्ट की विशेष अदालत द्वारा छठे मामले में भी फांसी की सजा सुने गई है ।
- सजा के बाद ये अटकलें तेज हैं कि उसे मेरठ के जिला कारागार में सूली पर लटकाया जा सकता है ।
- दरअसल गाजियाबाद में फांसी देने की सुविधा न होने के कारण मेरठ में दी जा सकती है फांसी ।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी की उज्जवला योजना में लगी आग, सात झुलसे
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....