उत्तर प्रदेश की पूर्व सपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हर साल रोज़ा इफ़्तार पार्टी (roza iftar party) का आयोजन पांच कालिदास मार्ग स्थित सीएम के सरकारी आवास में करते रहे। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस बस सीएम के सरकारी आवास में रोज़ा इफ़्तार पार्टी नहीं होगी। अभी तक इसकी कोई सूचना नहीं आयी है कि इफ्तार पार्टी होगी या नहीं।
ये भी पढ़ें- बाइक रैली ‘उड़ान’ से कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश!
अखिलेश सरकार में होती रही है इफ़्तार पार्टी
- बता दें कि पूर्व अखिलेश सरकार में पांच कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास में हर साल रोज़ा इफ़्तार पार्टी होती रही।
- इस पार्टी में हजारों की संख्या में मुस्लिम भाई और मुस्लिम धर्मगुरु शामिल होते रहे हैं।
- रोजा इफ़्तार पार्टी में मुस्लिम ही नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में हिंदू भी शामिल होते रहे हैं।
- इस पार्टी में सपा सरकार ने तमाम नेता और मंत्री भी शामिल होते रहे।
- लेकिन इस बार विधान सभा चुनाव में सत्ता गंवा चुकी सपा सरकार ने 5 केडी में तो रोजा इफ़्तार पार्टी नहीं आयोजित कर पाई।
- इसके चलते सीएम अखिलेश ने पिछले दिनों सपा के प्रदेश कार्यालय में रोज़ा इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया था।
ये भी पढ़ें- कल 64 जिलों में रेस्क्यू वैन को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम!
तो क्या डिप्टी सीएम करेंगे रोज़ा इफ़्तार
- भले ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सीएम आवास में रोज़ा इफ़्तार पार्टी का आयोजन ना कर रहे हों, लेकिन क्या उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा पार्टी करेंगे?
- ऐसा माना जा रहा है कि डिप्टी सीएम रोज़ा इफ़्तार पार्टी कर सकते हैं।
- क्योंकि डिप्टी सीएम जब सपा सरकार में लखनऊ के महापौर के पद पर थे वह रोजा इफ़्तार पार्टी में शामिल रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें- महिला हेल्पलाइन ‘181’ की आज शुरुआत करेंगी रीता!
ईद के दिन लखनऊ आ सकते राम नाथ कोविंद
- भाजपा पार्टी के सूत्रों के अनुसार ईद के दिन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद लखनऊ आ सकते हैं।
- ऐसा माना जा रहा है कि वह ईद में भी शामिल होंगे।
- वैसे सीएम आवास पर रोज़ा इफ़्तार पार्टी ना होने से कुछ मुस्लिम नाराज़ भी देखने को मिल रहे हैं।
- फ़िलहाल सीएम आवास में रोज़ा इफ़्तार पार्टी ना होने की चर्चा शहर ही नहीं यूपी भर में हो रही है।
- अब देखना यह होगा कि सीएम आवास में रोजा इफ़्तार पार्टी होगी या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।
ये भी पढ़ें- अलविदा की नमाज: चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें