उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिएले के ऊंचाहार क्षेत्र में NTPC बॉयलर में हुए ब्लास्ट(NTCP blast raebareli) में मृतकों की संख्या 26 पहुँच चुकी है, इसके साथ ही मामले में विरोधी दलों ने सियासत भी शुरू कर दी है, जिसके तहत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी रायबरेली पहुँच चुके हैं, इसके साथ ही राहुल गाँधी मृतकों के परिजनों से मिलने भी पहुंचे हैं।
फुर्सतगंज से सड़क मार्ग से ऊंचाहार पहुँचे राहुल गाँधी(NTCP blast raebareli):
- सूबे के रायबरेली जिले के ऊंचाहार क्षेत्र में बुधवार की रात में NTPC का बॉयलर फट गया था।
- जिसके बाद हादसे में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है।
- इसी के साथ मामले में सियासत भी शुरू हो चुकी है,
- कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी रायबरेली पहुँच चुके हैं।
- जहाँ उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।
- राहुल गाँधी गुजरात यात्रा को बीच में छोड़कर रायबरेली पहुंचे हैं।
- राहुल गाँधी का हेलिकॉप्टर फुर्सतगंज में उतरा, जिसके बाद राहुल गाँधी सड़क मार्ग से ऊंचाहार पहुंचे।
छठी इकाई में हुआ था तेज धमाका(NTCP blast raebareli):
- नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) ऊंचाहार परियोजना के संयंत्र क्षेत्र में नवनिर्मित पांच सौ मेगावाट क्षमता की छठी इकाई में बिजली उत्पादन का काम चल रहा था।
- दोपहर कर्रीब साढ़े तीन बजे ब्वायलर की ऐश पाइप में अचानक तेज आवाज के साथ धमाका हो गया।
- लगभग 90 फीट ऊंचाई पर विस्फोट हुआ और प्लांट के चारों ओर गर्म राख फैल गई।
- ब्वायलर के आसपास दो सौ से ज्यादा एनटीपीसी के कर्मचारी, अधिकारी व निजी कंपनी के श्रमिक काम में जुटे थे।
- ये सभी राख की चपेट में आ गए।
- हादसे की सूचना पर एनटीपीसी प्रबंधन सक्रिय हुआ।
- गर्म राख को हटाकर घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू हुआ।
- सबसे पहले घायलों को एनटीपीसी अस्पताल लाया गया।
- फिर यहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायबरेली या लखनऊ रेफर किया जाने लगा।
- जानकारी के मुताबिक, यह हादसा एनटीपीसी ऊंचाहार की 500 मेगावाट की छठी यूनिट हुआ है।
- इस हादसे में 25 लोगों को एनटीपीसी अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: NTPC हादसा: बिना जाँच बॉयलर को कैसा मिल गया सर्टिफिकेट?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें