प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवम्बर की रात में नोटबंदी कर 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया था, जिसके बाद देश में कई जगहों पर बड़ी मात्रा में काले धन के रूप में 500 और 1000 के नोट मिले थे। इसी क्रम में मेरठ में पुलिस ने चेकिंग के दौरान करीब 30 लाख रुपये के पुराने नोट(old notes) बरामद किये हैं।
पूर्व प्रधान के बेटे समेत 5 लोग गिरफ्तार(old notes):
- नोटबंदी के बाद से पूरे देश में कई जगहों पर 500 और 1000 के के नोट बरामद हो चुके हैं।
- इसी क्रम में मेरठ पुलिस ने थाना पल्लवपुरम में देर रात चेकिंग के दौरान एक वाहन से करीब 30 लाख रुपये पकड़े।
- यह सभी नोट 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों में थे।
- मामले में मेरठ पुलिस ने पूर्व प्रधान के बेटे समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
- साथ ही साथ मेरठ पुलिस ने RBI को भी मामले की जानकारी दे दी है।
- वहीँ पकड़े गए लोगों में एक महिला भी शामिल है।
पुलिस कर रही है पूछताछ(old notes):
- मेरठ पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान 30 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद किये हैं।
- जिसके बाद पुलिस ने मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
- इसके साथ ही पुलिस पकड़े गए लोगों से इतनी बड़ी मात्रा में पुराने नोट कहाँ से आये को लेकर पूछताछ कर रही है।
- साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि, पुराने नोटों को बदलने कहाँ ले जाया जा रहा था।
सूचना के आधार पर पुलिस ने की चेकिंग(old notes):
- मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के एसओ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि, पुलिस ने सूचना के आधार पर चेकिंग की।
- पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि, गाँव में स्पेयर पार्ट्स की दुकान है।
- उसके पास 29.42 लाख रुपये के पुराने नोट काफी दिनों से रखे हुए थे।
ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री राधामोहन सिंह की खुले में पेशाब करते हुए फोटो वॉयरल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#30 lac seized meerut after demonetization
#demonetization
#meerut police arrested 5 people
#meerut police arrested 5 people including a woman
#old notes seized meerut
#old notes worth rupees 30 lac seized meerut after demonetization
#चेकिंग में बरामद हुए 30 लाख के पुराने नोट
#नोटबंदी
#प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना
#मेरठ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार