उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लक्ष्मण मेला मैदान में सहकारी आवास निर्माण एवं वित्त निगम इम्प्लाइज यूनियन यूपी के बैनर तले पिछले 49 दिनों ‘ 13 जून 2017’ से संस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार और घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इस धरने के माध्यम से प्रदर्शनकारी संस्था व्याप्त घोटाले की जांच किसी निष्पक्ष जांच एजेंसी से करने तथा छठे वेतनमान की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :मेरठ: मनचले की पिटाई का वीडियो वायरल!
प्रदर्शनकारियों की फ़रियाद सुनने पहुंचे मंत्री ओम प्रकाश राजभर-
- आवास संघ कर्मचारी राजधानी लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
- ये प्रदर्शन सहकारी आवास निर्माण एवं वित्त निगम इम्प्लाइज यूनियन यूपी के बैनर तले किया जा रहा है.
- इस दौरान सोमवार 31 जुलाई को योगी सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं विकलांग जनविकास मंत्री ओम प्रकाश राजभर धरना स्थल पहुंचे.
- जहाँ उन्होंने प्रदर्शनकारियों की समस्याओं एवं मांगों को सुना.
ये भी पढ़ें :यूपी के सरकारी राशन की बिहार में हो रही तस्करी!
- इस दौरान उन्होंने आवास संघ में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराये जाने का भी आश्वासन दिया.
- बता दें प्रदर्शनकारी संस्था व्याप्त घोटाले की निष्पक्ष जांच एवं छठे वेतनमान की मांग कर रहे हैं.
- इस प्रदर्शन में 5 कर्म चारी अनशन पर बैठे हैं.
- जिनके नाम राजेश कमार श्रीवास्तव, आर्विंद कुमार, माया राम, संजय कुमार तथा राजेंद्र यादव है.
ये भी पढ़ें :पति के जीते जी पत्नियाँ बनवा रहीं उनके मृत्यु प्रमाण पत्र!
- प्रदर्शन पर बैठे कर्मचारी योगी सरकार से संस्था अध्यक्ष मुदित वर्मा को हटाये जाने की मांग कर रहे हैं.
- कर्मचारियों का कहना है कि मुदित वर्मा संस्था में पिछले 20 सालों से लूट भ्रष्टाचार और घोटल क्र रहे हैं.
- इसके कार्यों की जांच कराइ जाए साथ ही कोई इमानदार अध्यक्ष संस्था में नियुक्त किया जाये.
ये भी पढ़ें :भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत आज!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें