दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान से शुरू हुआ छोटी काटने वाला मामला यूपी पहुँच चूका है. भगवान् कृष्ण की नगरी मथुरा में पिछले 3 दिनों से हालत ये है कि चोटी काटने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है. ऐसे में अब तक इस बात का भी पता चल नही सका है कि महिलाओं की चोटी काटने वाला शख्स कौन है या ऐसा करने के पीछे उसका क्या मकसद है. बता दें कि देहात के साथ साथ शहर की कई कॉलोनी में भी सोते समय महिला की कटी चोटी काटने का मामला सामने आया है. जिसके बाद उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस दौरान महिलाओं के दिलों में इस मामले को लेकर काफी दहशत है.

मथुरा के इन इलाकों में अब तक काटी जा चुकी है महिलाओं की चोटियाँ-

  • भड़ोखर,बरसाना
  • लोहरवारी,बरसाना
  • नंदगाँव
  • कमई, बरसाना
  • कोटवन
  • कोसीकला (दो केस)
  • शाहपुर,कोसीकला
  • छाता
  • पलसो
  • शीशराम,मगोर्रा
  • ओल
  • इरोली गूजर,मांट
  • महेंद्र नगर
  • कोतवाली
  • आदित्य नगर
  • गोवर्धन रोड़ आदि इलाको में काटी जा चुकी है डेढ़ दर्जन से अधिक महिलाओं की चोटियाँ.
  • बता दें कि पुलिस फिलहाल पूरे मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नही है.

चोटी काटने के संदेह पर बुजुर्ग महिला हत्या-

https://youtu.be/R2sl0Pu_eFE

  • उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में महिलाओं की चोटियाँ काटे जाने से इलाके में दहशत का माहौल हुआ छाया है.
  • इलाके में कोई इस मामले को लेकर चुड़ैल होने की अफवाह बता रहा है.
  • तो कोई तरह-तरह की चर्चाएं करने लगा है.
  • गांव-गांव इसी बात को लेकर चर्चाएँ जोर पकड़ रही हैं कि महिलाओं की रातों-रात सिर के बालों की चोटियां कट रही है.
  • बता दें कि छोटी काटने के ये मामले पिछले दो दिनों से आगरा और मथुरा से सामने आये हैं.
  • बता दें कि इस दौरान आगरा के थाना डोकी के गाँव मुटनई में चोटी काटने की अफवाह पर लोगों ने एक बुजुर्ग महिला कि जमकर पिटाई कर दी.
  • लाठियों से की गई इस पिटाई के चलते बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
  • जिसके बाद से गाँव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें