उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में अब आम यात्रिओं की सुविधाओं पर भी सरकार का ध्यान है। यही वजह है कि अब साधारण बस में सफर करने वाले यात्रियों को भी घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी। अभी तक केवल ये सुविधा वातानुकूलित बसों सफर करने वाले यात्रिओं को ही मिल रही है। आने वाले दिनों में अब यात्री साधारण बसों में भी ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे।
ये भी पढ़ें : अब आइआरसीटीसी कराएगा आपको अंडमान का हवाई सफर!
कैशलेस को देना है बढ़ावा
- जल्द ही रोडवेज की साधारण बस सेवाओं में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा लोगों को मिलेगी।
- प्रबंध निदेशक पी. गुरुप्रसाद ने परिवहन निगम मुख्यालय पर अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
- अधिकारियों ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए साधारण बसों की सूची बनानी शुरू कर दी है।
- परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक पी. गुरुप्रसाद ने कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए ऐसा निर्णय लिया।
- उन्होंने परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक संचालन एचएस गाबा को निर्देश दिया है।
- एसी बसों की ही तरह साधारण बसों में भी यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक कराने की व्यवस्था लागू करें।
- यात्री बसों से सफर करें, इसके लिए ऑनलाइन सुविधा मिलेगी तो यात्री टिकट बुक करा लेंगे।
- जिससे उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी वहीं रोडवेज को भी लाभ होगा।
- परिवहन निगम के मु य प्रधान प्रबंधक संचालन एचएस गाबा ने बताया कि एमडी के निर्देश पर करीब 2000 बसों को ऑनलाइन बुकिंग के लिए खोला जाएगा।
- ऐसी साधारण बसों की सूची तैयार की जा रही है जो विभिन्न परिक्षेत्रों से संचालित की जाएंगी।
- उन्होंने बताया कि यह सभी बसें ल बी दूरी की होंगी, जिसमें दिल्ली, बहराइच, गोरखपुर, देहरादून, मेरठ व अन्य चिन्हित रूट शामिल होंगे।
- अधिकारियों की मानें तो साधारण बसों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू होने में कोई दिक्कत नहीं
- लेकिन सही समय पर बस उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान देना होगा।
- सभी बसों को ऑनलाइन फीड करा दिया जायेगा इसके बाद यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे। ये भी पढ़ें : हाउसिंग डिपार्टमेंट पहुंची ‘तबादला एक्सप्रेस’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें