इतनी जागरुकता के बाद भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh railway station) का है यहां एक युवक सेल्फी लेने के चक्कर में हाईटेंशन तार से चिपक गया और उस की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पाकर पहुंची जीआरपी ने उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के लिए तैयार किया जा रहा वाटर प्रूफ पंडाल!
क्या है पूरा मामला
- जानकारी के मुताबिक प्लेटफार्म नंबर 7 पर एक एक ट्रेन खड़ी थी।
- तभी संदीप नाम का युवक सेल्फी लेने के लिए ट्रेन के ऊपर चढ़ गया।
- वह सेल्फी ले ही रहा था कि उसका हाथ हाईटेंशन लाइन से चिपक गया।
- इससे वह जमीन पर आ गिरा और उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- वीडियो में देखिये 19वीं रमजान का जुलूस!
- इस घटना से चारबाग रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया।
- सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।
- जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- जीआरपी पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
ये भी पढ़ें- KGMU गैंगरेप: ‘आप’ ने फूंका कुलपति का पुतला!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#charbagh me yuvak ki chipakkar maut
#Charbagh Railway Station
#GRP Lucknow
#man dies during Taking selfie
#Platform No. 7
#the death of the youth by sticking to the wire
#the hiateration line
#the UP Police
#Youth died
#जीआरपी लखनऊ
#तार से चिपककर युवक की मौत
#प्लेटफार्म नंबर 7
#युवक मरा
#यूपी पुलिस
#हाईटेंशन लाइन
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.