उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के निकट पिछले रविवार सुबह तड़के करीब 3:10 बजे पुखरायां स्टेशन पर पटना से इंदौर जा रही पटना-इंदौर एक्सप्रेस (19321) की 14 बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं थीं। इस भीषण ट्रेन हादसे में 150 लोगों की मौत हो गई, जबकि 350 से अधिक लोग घायल हुए। इस भीषण हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों की मदद से लिए नवयुग कन्या महाविद्यालय की अध्यक्ष अंजली सिंह ने ज्योती पाठक, आंशिका यादव की मदद से हजरतगंज में लोगों से चंदा इकठ्ठा किया और लोगों से इस काम के लिए हाथ बढ़ाने की अपील की।
पुलिस से लेकर रिक्शा चालकों ने भी मदद
- नवयुग कन्या महाविद्यालय की अध्यक्ष अंजली सिंह ने बताया कि उनके साथ लड़कियों ने ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के लिए हाथ बढ़ाया तो ट्रैफिक पुलिस, ई-रिक्शा चालक, ऑटो चालक, दुकानदारों और राहगीरों ने भी सहायता मदद की।
- उन्होंने ने हजरतगंज में लोगों से चंदा मांगकर इकठ्ठा किया है।
- यह चंदा वह मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगी।
- इससे मृतकों के परिवार वालों को इस दुःखद घड़ी में थोड़ी राहत मिलेगी।
- उन्होंने कहा कि इस नेक काम में हम सबको आना चाहिए ताकि पीड़ित परिवारों को थोड़ी राहत मिल सके।
- बता दें कि इससे पहले भी अंजली ने इलाहबाद और बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर लाईन में लगे लोगों को बिस्किट और पानी बांटा था।
[ultimate_gallery id=”30997″]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Anjali Singh
#Chief Minister Relief Fund
#Hazratganj
#how many deaths in train accident
#Kanpur train accident
#latest update
#Navyug Kanya Mahavidyalaya
#Patna-Indore Express (19321)
#President
#Pukrayanr railway station
#अंजली सिंह
#अध्यक्ष
#कानपुर ट्रेन हादसा
#ट्रेन हादसे में कितनी मौतें
#ताजा अपडेट
#नवयुग कन्या महाविद्यालय
#पटना इंदौर एक्सप्रेस (19321)
#पुखरायांर रेलवे स्टेशन
#मुख्यमंत्री राहत कोष
#हजरतगंज
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.