राजधानी में पेट्रोल पंप पर सख्त कारवाही तो शुरू हो गयी है पर पेट्रोल पंप के मालिक आदेशों की धजिया उदा रहे है। ताज़ा मामला लखनऊ के ठाकुरगंज में दुधमंडी स्थित पेट्रोल पंप का है जहा अधिकारियो द्वारा सीज़ पंप को खोल के चालू कर दिया गया। ठाकुरगंज से महज कुछ मीटर की दूरी पर सील किया गया पेट्रोल पंप सुचारू रूप से संचालित हो गया है।
पेट्रोल पंप प्रशासन द्वारा किया गया था सीज
- ठाकुरगंज के दूध मंडी से चंद कदम की दूरी पर है पेट्रोल पंप।
- सीज होने के बाद भी धड़ल्ले से बेचा जा रहा पेट्रोल।
- कुछ दिन पूर्व एसटीएफ द्वारा किया गया था सीज़।
- पंप में चिप लगाकर करते थे घटतौली।
- गौरतलब है कि एसटीएफ ने 27 अप्रैल से छापेमारी शुरू की थी।
- अब तक लगभग सभी पेट्रोल पंपों पर छापा मारा जा चुका है।
- तकरीबन सभी में चोरी पाई गई है।
- पेट्रोल पंपों पर छापे मारने की शुरुआत एक शख्स की गिरफ्तारी के बाद हुई थी।
- जिसने बताया कि उसने पेट्रोल चोरी में इस्तेमाल होने वाली एक हजार इलेक्ट्रॉनिक चिप्स पेट्रोल पंपों में लगाई है।
- एसटीएफ का अनुमान है कि चिप लगे पेट्रोल पंपों से औसतन 12 से 15 लाख रुपये महीने के पेट्रोल की चोरी होती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Shivam Srivastava
I m curently working as a correspondant in up.org .
Ability to write creative and interesting articles.
Thorough knowledge of both print and broadcast news media.