घटतौली की शिकायत मिलने पर आज लखनऊ में आपूर्ति विभाग ने कई पेट्रोल पम्पों पर छापा मारा. इस दौरान मशीनों की चेकिंग की जा रही है. पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल के लिए लोग खड़े थे तभी आपूर्ति विभाग की टीम पहुँच गई.
मशीनों की हो रही है चेकिंग
- राजाजीपुरम स्थित ज्योति फिलिंग स्टेशन (HP) पर आपूर्ति विभाग ने छापा मारा.
- 4 मशीनों के नॉजिलों की टीम जांच कर रही है.
- वहीँ आईटी चौराहे स्थित HP के पेट्रोल पम्प पर भी छापा मारा.
- यहाँ भी मशीनों की जाँच जारी है.
- घटतौली की शिकायत पर आज फिर राजधानी के पेट्रोल पम्प पर छापे मारे गए.
#लखनऊ : राजाजीपुरम स्थित ज्योति फिलिंग स्टेशन (HP) पर आपूर्ति विभाग ने मारा छापा, 4 मशीनों के नॉजिलों की टीम कर रही है जांच! @UPGovt pic.twitter.com/0RPxC0RH2p
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 10, 2017
लखनऊ में पेट्रोल पम्पों पर छापा, घटतौली करते पकडे गए कई पेट्रोल पम्प!
जारी रहेगी छापेमारी:
- राजधानी में पेट्रोल पम्पों पर घटतौली की शिकायत के बाद सूबे में हडकंप मच गया था.
- पेट्रोल पम्प पर मशीनों में चिप लगाकर ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा था.
- इसका खुलासा होने के बाद सरकार सक्रीय हुई और कई पेट्रोल पम्पों पर छापे मारे गए.
- उन्हें सीज कर दिया गया. बाद में पेट्रोल पम्प मालिकों द्वारा विरोध के बाद सरकार ने बात की.
- सरकार की तरफ से निर्देश दिया गया कि जिस मशीन में चिप पाया जायेगा, उसे सीज कर दिया जायेगा.
घटतौली के खिलाफ अभियान तेज, कई पेट्रोल पम्पों पर हुई चेकिंग!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें