मूलत: आंध्रप्रदेश के रामागुंडम की रहने वाली बी. चन्द्रकला संघ लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 2008 बैच की आईएएस अधिकारी है। बतौर जिलाधिकारी श्रीमति चन्द्रकला ने हमीरपुर, मथुरा और बुलंदशहर के बाद बिजनौर का कार्यभार संभाला है।
श्रीमती बी. चन्द्रकला को बिजनौर का नया डीएम बनाया गया है। बी.चन्द्रकला ने बहुत कम समय में ही अपने कार्यों और लोगों के लिए आसानी से सुलभ होने की अपनी छवि के द्धारा बिजनौर की जनात के दिलों में सम्मानित स्थान बना लिया है।
डीएम चन्द्रकला ने शुक्रवार को बिजनौर जिले में स्वच्छता अभयान के तहत गांव-गांव भ्रमण किया, और लोगों को जागरूक करने की भरपूर कोशिश की। कई वर्ष पूर्व बिजनौर के डीएम रहें और अब भारत सरकार सचिव श्री परमेश्वरन अय्यर जी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले का दौरा किया। इस दौरान वह वर्तमान डीएम महोदया की कार्यशैली से खासे प्रभावित दिखें।
भारत सरकार सचिव अय्यर ने बताया कि खुले में शौच मुक्त योजना प्रदेश के 11 जिलों में चल रही हैं जिसमें योजना के क्रियान्वयन में बिजनौर जिला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यदि जिले में कार्य इसी गति से चलता रहा तो तय समय से पहले ही लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
स्वच्छता अभियान के तहत बिजनौर जिले के ग्राम जगन्नाथपुर उत्सव में बच्चों से बात करना, उनके जनता की सुविधाओं के प्रति संवेदनशील और अपने कार्य के प्रति निष्ठावान होने का परिचायक है।
डीएम बी.चन्द्रकला अपने स्वभाव, आम लोगों की सुलभ पहुँच और अपनी कर्मठता के लिए जानी जाती हैं।
डीएम दीदी ने स्वच्छता कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत धर्मपुर में लोगों से मुलाकात कर उन्हें जागरूक किया।