मोदी सरकार में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री का पद संभाल रहें पार्टी के वरिष्ट नेता पीयूष गोयल का आज लखनऊ में आयें। वह दोपहर 11.30 बजे तक लखनऊ पहुंचे। लखनऊ पहुंचकर वह सीधे बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय गये। यहां पहुंचकर वह जिले के कार्यकर्ताओं से उत्तर प्रदेश में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की तैयारियों के सम्बन्ध में चर्चा की। कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के बाद वह लगभग 1.45 पर जिला विधुत अभिंयताओं के लिए एक पायलेट प्रोजक्ट की शुरूआत करेंगे। इस प्रोजेक्ट की शुरूआत करने के बाद वह लखनऊ से सीधे वाराणसी जायेंगे जहां वह फोरम फांर रेगुलेटर्स की बैठक में शामिल होंगे।
बताते चले कि पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश का पॉवर कॉरपोरशन केंद्रीय क्षेत्र से कम बिजली मिलने की शिकायत कर रहा है। अब जबकि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल खुद लखनऊ आ रहे हे तो पूरी संभावना है कि पावर कॉरपोरेशन केंद्रीय क्षेत्र से कम बिजली मिलने का मामला उनके सामने रखेगा। इसके लिए पॉवर कॉरपोरेशन ने केंद्रीय क्षेत्र से प्रदेश को मिलने वाली बिजली के तीन साल के आंकड़े जुटा लिए हैं। पावर कॉरपोरेशन आंकड़ों के जरिये केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को यह बताने की कोशिश कर सकता है कि पिछले दो सालो के मुकाबले छह महीने में केंद्रीय क्षेत्र से बिजली की सप्लाई काफी कम रही है। पावर कॉरपोरेशन ने बिजली घर प्रबंधन से कोयले का ब्योरा भी तलब किया है। पिछले तीन साल के भीतर कोयले की उपलब्धता का तुलनात्मक आंकड़ा भी केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री के सामने रखे जाने की पूरी संभावना है।