प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपने आदर्श गांव जयापुर और नागेपुर में शनिवार 13 अगस्त से वाई-फाई की सेवा शुरू हो गयी है।
मनोज सिन्हा ने कांफ्रेंसिंग के जरिये किया उद्घाटन:
- पीएम द्वारा गोद लिए गए आदर्श गांव जयापुर और नागेपुर में कल से वाई-फाई की सेवा शुरू हो गयी है।
- केंद्रीय संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने दोनों गांवो में वीडियो कांफ्रेंसिंग जरिये वाई-फाई सेवा का उद्घाटन किया।
- कार्यक्रम डीजल रेल इंजन कारखाना के सभागार में आयोजित किया गया था।
- वाई-फाई के साथ ही मंत्री ने चार महत्वपूर्ण सुविधाओं का भी लोकार्पण किया।
- कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया के तहत वाराणसी, भदोही और चंदौली के 10 ब्लॉकों के 870 ग्राम पंचायतों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
- गांवो में ओएफ केबल डालने का काम भी पूरा किया जा रहा है और दिसम्बर तक सभी गांवो को डिजिटल बनाने का लक्ष्य है।
- संचार मंत्री ने कार्यक्रम में बीएसएनएल की एक नयी स्कीम का भी उद्घाटन किया, जिसके तहत उपभोक्ता रविवार को किसी भी नेटवर्क पर 24 घंटे मुफ्त बात कर सकता हैं।
- इस योजना की शुरुआत आजादी के 70 साल पूरे होने पर 15 अगस्त के साथ की जाएगी।
- बीएसएनएल ने अपनी लैंडलाइन सुविधा को बेहतर करने के तहत उपभोक्ताओं को 49 रुपये में प्रति महीने के दाम पर नया कनेक्शन देने की योजना बनायी है।
- यह सुविधा सिर्फ 6 महीने के लिए होगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें