प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गाजीपुर में ‘शब्द भेदी’ एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने गाजीपुर पहुंचकर आयोजित समारोह में मऊ-ताड़ीघाट नई लाईन के मध्य गंगा नदी पर रेल-सड़क पुल और गाजीपुर सिटी-बलिया रेलखंड के दोहरीकरण का शिलान्यास किया। ट्रेन सप्ताह में एक दिन गाजीपुर से कोलकाता और फिर कोलकाता से गाजीपुर का सफर तय करेगी।

  • कार्यक्रम की शुरूआत में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने पीएम मोदी और अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
  • मालूम हो कि गाजीपुर मनोज सिन्हा का संसदीय क्षेत्र भी है।
  • मनोज सिन्हा ने बताया कि काशी को लहुरी काशी भी कहा जाता है।
  • पीएम मोदी यहां विकाय योजनाओं को गति देने के लिए आए हैं।
  • उन्होंने कहा कि देश में विकास योजनाओं के लिए पुरानी सरकारों ने ध्यान नहीं दिया।
  • रेल राज्यमंत्री ने कहा कि देश में काला धन खत्म करने की सार्थक पहल की गई है।
  • अब यूपी को हर तरफ रेल मार्ग से जोड़ने के साथ ही यहां रेल सेवा का विस्तार किया जा रहा है।
  • इस ट्रेन का नाम शब्द भेदी है जिससे लोगों को इतिहास और परंपराओं से जोड़े रखा जा सके।
  • पहले हमने महामना एक्सप्रेस चलायी और अब शब्दभेदी एक्सप्रेस ले कर आए हैं।
  • वरना पहले तो सारे नाम एक ही परिवार के नाम पर रखे जाते थे।

shabd bhedi express

हर शुक्रवार को गाजीपुर से चलेगी ट्रेनः

  • रेलवे प्रशासन के मुताबिक शब्दभेदी एक्सप्रेस हर शुक्रवार की रात 11.30 बजे गाजीपुर सिटी से रवाना होगी।
  • रात्रि में 2.45 बजे मुगलसराय स्टेशन पहुंचकर दस मिनट का ठहराव होगा।
  • इसके बाद ट्रेन धनबाद, आसनसोल और दुर्गापुर होते हुए दोपहर 1.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
  • अप साइड में ट्रेन नंबर का 22323 और डाउन साइड में 22324 होगा।
  • कुल 18 बोगी की ट्रेन में 6 जनरल बोगियां होंगी।
  • इसके अलावा 6 स्लीपर, 3 एसी थ्री टीयर और 1 एसी टू टीयर की बोगी शामिल होगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें