इजराइल के दौरे (pm modi israel visit) पर जिस प्रकार भारत के पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत हुआ, उसने दुनिया भर के लोगों को हैरान कर दिया. जिस प्रकार का सम्मान पीएम मोदी को मिला वैसा सम्मान अमेरिका के राष्ट्रपति के अलावा पोप को ही मिला था. इस स्वागत की खास वजह ये भी रही कि 70 सालों के इतिहास में पहली बार भारत का कोई प्रधानमंत्री इजराइल की धरती पर कदम रख रहा था.
इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हिंदी में किया स्वागत:
- प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिंदी में ट्वीट कर पीएम मोदी का स्वागत किया.
- इजराइल के नागरिकों ने हिंदी में स्वागत करते वीडियो जारी किया.
- ये सबकुछ यूँहीं नहीं हो रहा था.
- इतिहास में भारत द्वारा इजराइल को ठुकराए जाने के बाद भी इजराइल ने अपना दृष्टिकोण भारत के प्रति सकारात्मक रखा.
- इजराइल के दौरे पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया.
- प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ‘इजराइल में आपका स्वागत है मेरे दोस्त‘ कहकर स्वागत किया.
- भारत के अलावा तमाम देशों ने वो क्षण देखा था.
- कदम-कदम पर हिंदी में ट्वीट कर बेंजामिन नेतन्याहू ने ये जताया कि भारत की संस्कृति और परंपरा का इजराइल किस कदर सम्मान करता है.
वहीँ अगर बात करें पीएम के दौरे की तो 7 समझौतों पर दोनों देशों ने हस्ताक्षर किये. रक्षा, साइबर सुरक्षा, कृषि, तकनीकी क्षेत्र के अलावा जल प्रबंधन के प्रमुख मुद्दों पर दोनों देशों के बीच हस्ताक्षर हुए. पीएम मोदी का इजराइल दौरा यूपी के लिहाज से भी काफी अहम रहा. इस दौरान कृषि और जल प्रबंधन के क्षेत्र में हुए समझौते यूपी के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
यूपी जल निगम और इजरायल के जल मंत्रालय के बीच समझौता:
- पीएम मोदी के दौरे से पूर्व ही यूपी की बीजेपी सरकार ने बताया था कि इजराइल दौरे पर यूपी जल निगम के साथ समझौता होना है.
- इस दौरे पर हुए अहम समझौतों में ये समझौता भी शामिल रहा.
- इजरायल में पानी का संकट है फिर भी तकनीक के दम पर कभी इजराइल में पानी की दिक्कत नहीं होती है.
- बेहतर जल प्रबंधन, रीसाइक्लिंग और समंदर के पानी का डीसेलिनेशन आदि के बारे में भारत ने जानकारी हासिल की.
- ये तमाम तकनीक भारत इजराइल से हासिल करेगा.
- इसके अतिरिक्त नदियों में प्रदूषण को कम करने में भी इजरायल भारत की मदद करेगा.
30 साल बाद भारतीय पीएम ने किया स्पेन का ऐतिहासिक दौरा!
पानी की बढ़ती समस्या को देखते हुए ये समझौता काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जल संरक्षण और बेहतर तकनीक के जरिये उत्तर प्रदेश जल निगम पानी के मामले में खुद को आत्मनिर्भर बना सकेगा.
गरीबों की जमीन पर कब्जे करने वालों को बख्शेंगे नहीं- CM योगी
कृषि क्षेत्र में हुए समझौते का भी मिलेगा लाभ:
- कृषि विकास कार्यक्रम के तहत भारत-इजरायल डेवलपमेंट को-ऑपरेशन तीन साल के लिए सहमत हुए हैं.
- इससे 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पूरा करने में इससे काफी मदद मिलेगी.
- इजरायल को तकनीक के क्षेत्र में महारथ हासिल है.
- इस क्षेत्र में बेहतर तालमेल के जरिये भारतीय किसानों को काफी फायदा मिल सकता है.
- इजराइल से भारत बेहतर सिंचाई तकनीक, उच्च गुणवत्ता और ज्यादा मात्रा में उपज के तरीकों से कृषि के क्षेत्र में विकास कर सकता है.
- वहीँ बंजर जमीन को खेती लायक बनाने की तकनीक भी भारतीय किसानों के लिए कारगर साबित होगी.