प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार 2 जनवरी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दौरे पर थे, जहाँ पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की ‘परिवर्तन महारैली’ के कार्यक्रम में शिरकत की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।
सभी लोगों का स्वागत:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को लखनऊ के दौरे पर थे।
- जहाँ उन्होंने भाजपा की परिवर्तन महारैली के कार्यक्रम में शिरकत की।
- इसके साथ ही कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया।
- इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, मैं कई रैलियों में गया हूँ, लेकिन ऐसा जनसैलाब कहीं नहीं देखा है।
- उन्होंने आगे कहा कि, कार्यक्रम में आये सभी लोगों का स्वागत है।
अटलजी ने पसीना बहाया है:
- प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में आगे अटल जी को लेकर चर्चा की।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, लखनऊ में अटलजी जैसे लोगों ने अपना पसीना बहाया है।
- उन्होंने आगे कहा कि, अटल जी ने लखनऊ की भरपूर सेवा की है।
- कल्याण सिंह की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि, कल्याण सिंह इस दृश्य पर आशीर्वाद दे रहे होंगे।
- साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, ये रैली देखने के बाद चुनाव में होने वाले परिवर्तन को समझा जा सकता है।
- उन्होंने आगे कहा कि, हवा का रुख साफ़-साफ़ बता रहा है।
- पीएम मोदी ने आगे कहा कि, यूपी के लोग इतने सालों बाद भी कल्याण सिंह-राजनाथ सिंह की सरकारों को याद रखे हुए हैं।
ये भी पढ़ें: LIVE: PM नरेन्द्र मोदी ‘महारैली’ के संबोधन के लिए लखनऊ पहुंचे!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#PM Modi live
#pm modi live from parivartan maharally
#pm modi live from parivartan maharally at ramabai groud lucknow
#Prime minister narendra modi
#ramabai groud lucknow
#अमित शाह
#उत्तर प्रदेश
#जनसभा संबोधन
#परिवर्तन महारैली
#परिवर्तन यात्रा
#पीएम नरेन्द्र मोदी
#पीएम मोदी
#प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना
#प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ दौरा
#भाजपा
#भारतीय जनता पार्टी
#रमाबाई रैलीस्थल
#लखनऊ
#शक्ति प्रदर्शन
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार