आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दशहरे पर पहली बार पीएम मोदी ऐशबाग की रामलीला देखने आएँगे। यह लखनऊ के इतिहास में पहली बार होगा कि कोई प्रधानमंत्री पहली बार दशहरे पर यहाँ होगा। पूरा लखनऊ उनके स्वागत पोस्टरों से पट गया है। इसी बीच उनके एक समर्थक ने ऐसा भी पोस्टर लगाया है जिसमे पीएम मोदी को सुपरहीरो बतया गया है।
पीएम सहित गृहमंत्री को बनाया एवेंजर्स :
- भारत द्वारा POK में की गयी सर्जिकल स्ट्राईक के बाद से देश का माहौल गर्म बना हुआ है।
- ऐशबाग के रामलीला मैदान सहित पूरे लखनऊ को पीएम की सुरक्षा के लिए छावनी मे तब्दील कर दिया गया है।
- इसी बीच पीएम के लखनऊ आगमन पर उनके एक स्वागत पोस्टर में उन्हें एवेंजर्स बना दिया गया है।
- हैरानी की बात तो ये है कि यह पोस्टर जहाँ पीएम मोदी शाम को आ रहे है, उसी रामलीला मैदान के बाहर लगा है।
यह भी पढ़े : सीएम अखिलेश यादव ने जय प्रकाश नारायण म्यूजियम का किया उद्घाटन!
- उस पोस्टर में पीएम को एवेंजर्स बताते हुए लिखा है कि we welcome the Avengers of Uri at Aishbag Ramleela।
- इस पोस्टर में पीएम मोदी के साथ ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह की भी तस्वीरें लगी हुई हैं।
- ये पोस्टर बीजेपी यूपी की तरफ से आधिकारिक तौर पर नहीं लगाए गए है।
- इस पोस्टर में कहीं भी भाजपा का जिक्र नहीं किया गया है।
यह भी पढ़े : मोदी के आगमन पर बदला रहेगा ट्रैफिक, इन रास्तों पर संभल कर निकलें!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें