उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ऐशबाग रामलीला मैदान में होने वाली विजयादशमी का पर्व कुछ खास है। इस बार 700 साल पुरानी लक्ष्मणपुरी की इस रामलीला के गवाह भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। पहले भी कई मौकों पर देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को इस रामलीला में शामिल होने का आमंत्रण भेजा जाता रहा है। लेकिन नरेन्द्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जो ऐशबाग की ऐतिहासिक रामलीला में शामिल होंगे।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली से रवाना हो चुके हैं।
- इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्विट करके दी है।
Leaving for Lucknow where I will join Vijaya Dashmi celebrations. Looking forward to the programme.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2016
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामलीला ग्राउंड में की आरती!
अमौसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी:
- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रामलीला का मंचन देखने का आग्रह पीएम नरेन्द्र मोदी ने स्वीकार किया था।
- जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ पहुंच चुके हैं।
- प्रधानमंत्री का विशेष विमान लखनऊ के अमौसी एअरपोर्ट पर पहुंचा।
- जहाँ राज्यपाल राम नाईक, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम अखिलेश ने पीएम का स्वागत किया।
- इसके अलावा लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा, मुख्य सचिव राहुल भटनागर और डीजीपी जावीद अहमद भी एअरपोर्ट पर मौजूद रहे।
- वहीँ भाजपा उत्तर प्रदेश के भी 14 नेता मोदी के स्वागत में मौजूद रहे।
- प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
पीएम मोदी दशहरा के अवसर पर रामलीला देखने आएंगे लखनऊ!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें