उत्तर प्रदेश में चोर, लुटेरे और बदमाश समय के साथ साथ हाईटेक होते जा रहे हैं. बता दें कि यूपी के मेरठ में बदमाशों का लूट करने का नया ठिकाना अब OLx है. जी हाँ जहां पर बदमाश महंगे प्रोडक्ट सस्ते में बेचने के लिए olx पर डाल कर ग्राहकों को खरीदना का लालच देते हैं. ऐसे में जब ग्राहकों उसे खरीदने के लिए आते हैं तो बदमाश उसको लूट लेते हैं.
OLX को अपनी ढाल बनाकर उस पर प्रचार करते है शातिर-
- OLx नाम की जिस शॉपिंग साइट पर लोग पुराना सामान खरीदते हैं.
- उस साइट पर भी अब मेरठ के बदमाश सक्रिय हो गए हैं.
- ताज़ा मामला यूपी के मेरठ का है जहाँ पुलिस ने शातिर बदमाश शोएब और नवाब को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें : मेरठ: पुलिस से परेशान पूरे परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास
- यह वही शातिर बदमाश हैं जो OLX पर महंगे-महंगे मोबाइलों को सस्ते में बेचने का दावा करते थे.
- मोबाइल के साथ ही यह कई तरह का प्रोडक्ट OLX पर प्रचार के लिए डाल देते थे.
- इन प्रोडक्ट को देखने के बाद ग्राहक इनसे सामान खरीदने के लिए संपर्क करता था.
- ऐसे में यह लोग ग्राहक को किसी सुनसान जगह बुलाकर प्रोडक्ट बेचने की बात करते थे.
- जिसके बाद वो लूट की वारदात को अंजाम दे देते थे.
- बता दें कि इसी तरह ये लोग कई लोगों को लूट चुके हैं.
पुलिस के बिछाए जाल में फंसे ये लुटेरे-
- कई लोगों के साथ लूट की घटना को अंजाम देने के बाद इस बदमाशों ने कंकरखेड़ा का युवक को भी लूटा.
- जिसके बाद युवक की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया.
- जिसमें ये शातिर बदमाश फँस गए.
- पुलिस की माने तो पकड़ें गए बदमाश बेहद शातिर है.
- साथ ही इनके खिलाफ पहले भी कई मुकदमें दर्ज हैं.
- पुलिस कहना है कि ये शातिर OLX को अपनी ढाल बनाकर उस पर प्रचार करते थे.
ये भी पढ़ें : झोलाछाप डॉक्टरों पर चला स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का डंडा
- जिसके बाद ये लोगों को प्रलोभन देकर लूट लिया करते थे.
- पुलिस ने इनके पास से नकदी, तमंचा और एक बाइक बरामद की है.
- फिलहाल पुलिस इनका पूरा नेटवर्क उखाड़ फेंकने के लिए पूरी जांच कर रही है.
- जिससे इस गैंग को खत्म किया जा सके.
- बहरहाल शॉपिंग साइट पर इस मामले को देखते हुए यही कहा जा सकता है की लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
- वरना ना जाने कब कहाँ कौन बदमाश घात लगाए बैठा हो.
ये भी पढ़ें : पिता को खाना देने जा रही नाबालिग से दबंग पड़ोसी ने किया दुष्कर्म
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें