जब शहर की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी नियम कानून को ताख पर रख ले तो आम जनता कैसे मानेगी। ताज़ा मामला राजधानी के पीजीआई स्तिथ शनिमंदिर चौराहे का है जहाँ पर गलत दिशा से आ रही इन्नोवा को जब ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोका गया तो गाड़ी में बैठे चौकी इंचार्ज भड़क उठे।
https://www.youtube.com/watch?v=rLOxUzOHZEY&feature=youtu.be
गलत करने के बाद भी लगातार की बहस
- चौकी इंचार्ज की गाड़ी गलत दिशा से आ रही थी जिसको ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोका गया।
- शआदत गंज में तैनात चौकी इंचार्ज बहस पर आमदा हो गए।
- अशोक कुमार दुबे ने कहा मैं पुलिस में हूँ मेरी गाड़ी क्यों रोकी।
- ट्रैफिक इंचार्ज ने गाड़ी को रोकर पूछा की गलत दिशा में क्यों आ रहे।
- गाड़ी में सवार पुलिस कर्मी ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर से की बत्तमीज़ी।
- आप वीडियो में साफ़ देख सकते है की चौकी इंचार्ज किस तरह बदसलूकी कर रहे है
- जाम लगने पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने कहा की आप की बहस की वजह से जाम लग रहा है।
- उल्टा अशोक दुबे ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को डाँट दिया।
ऐसे में ये कहना बड़ी बात नहीं होगी की जब खुद पुलिस कर्मी अपनी वर्दी का रौब झाड़ रहे है तो आम जनता क्या करेगी। जानकारी के मुताबिक अशोक दुबे अपने परिवार के साथ जा रहे थे जल्दी में चौकी इंचार्ज ने गाड़ी गलत दिशा में मोड़ दी। जिसका ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वारा विरोद किया गया पर उल्टा चोर ने कोतवाल को डाँट दिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें