[nextpage title=”akhilesh” ]

2019 के लोकसभा चुनावों के पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर में होने वाला उपचुनाव भाजपा के लिए आगामी चुनाव की दिशा तय करेगा। इस सीट को बचाना भाजपा के लिए जहाँ एक चुनौती है वहीँ विपक्षी दल भाजपा को झटका देने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच फूलपुर उपचुनाव में विपक्ष से उतरने वाले संभावित नेता के नाम का खुलासा हो गया है। (phoolpur bye poll election)

[/nextpage]

[nextpage title=”akhilesh2″ ]

ये नेता हो सकता है उम्मीदवार :

  • यूपी का सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लोकसभा सीट से इस्तीफ़ा दिया था।
  • साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अपनी फूलपुर सीट से इस्तीफ़ा दे दिया था।
  • अब इन दोनों ही सीटों पर उपचुनाव होगा जिसमें भाजपा की कड़ी परीक्षा होने वाली है।
  • साथ ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस भी अपने खोए जनाधार को पाने की कोशिश करेंगे।
  • इस बीच सूत्रों के हवाले से फूलपुर सीट से विपक्ष के उम्मीदवार का नाम सामने आ रहा है।
  • सपा अपने पिछले रिकॉर्ड के अनुसार इस सीट पर उम्मीदवार काफी सोच समझ कर उतारेगी।

ये भी पढ़ें, वीडियो: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आज फिर हंगामा

  • चर्चा है कि फूलपुर सीट पर उपचुनाव के लिए सपा-कांग्रेस गठबंधन हो सकता है।
  • हालाँकि किसी पार्टी की तरफ से इस बारे में कोई भी पुष्टि नहीं हो पायी है।
  • सियासी गलियारों में चर्चा है कि इस सीट पर दोनों दल प्रमोद तिवारी को उम्मीदवार बना सकती है।
  • इसके पहले कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी को राज्यसभा भेजने में सपा ने मदद की थी।
  • दोनों सीटों पर जीत से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा मगर इससे 2019 की रूपरेखा तैयार हो जायेगी।

ये भी पढ़ें, IAF टचडाउन: इस हवाई पट्टी पर चीन-पाकिस्तान नहीं कर सकते हमला

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें