यूपी के हरदोई जिला कारागार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक उम्र कैद की सजा काट रहे सजायाफ्ता कैदी ने जेल के भीतर बने शौचालय में ब्लेड से अपना गला काट लिया। इसकी सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जेल प्रशासन पहले तो मामला दबाने में जुटा रहा हालांकि बाद में कैदी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। (district jail hardoi)
नकली डीजल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 50 ड्रम डीजल बरामद
कैदी का ओटी में चल रहा इलाज
- यहां से डॉक्टरों ने उसे ऑपरेशन थियेटर में भर्ती किया है।
- बताया जा रहा है कि कैदी जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
- उस पर बलात्कार के बाद हत्या कर शव छिपाने के आरोप है।
- इसके चलते उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।
- गंभीर रूप से घायल कैदी का नाम अंकुर द्विवेदी है जो वर्ष 2008 से आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।
- फिलहाल पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने महिला के बाल नोचे, गला दबाया और मारी जूते की ठोकर
सख्त सुरक्षा-व्यवस्था का दावा खोखला
- जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी द्वारा की गई घटना का ये पहला मामला नहीं है। (district jail hardoi)
- इससे पहले 05 अक्टूबर 2017 को भी हरदोई के जिला कारागार में बंद कल्लू उर्फ जयसिंह पुत्र शिवकुमार निवासी मल्लावां कोतवाली ने जहरीला पदार्थ पीकर जान देने की कोशिश की थी। वर्ष 2008 में दुष्कर्म के बाद हत्या व दलित एक्ट के मामले में इसको आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
- यह जिला कारागार में 8 अगस्त 2008 से बंद है।
- बुधवार की देर रात जेल प्रशासन की तरफ से इसको जिला कारागार में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
- यहां चिकित्सकों ने संदिग्ध जहरीले पदार्थ के प्रभाव में आने के कारण भर्ती कर लिया और उपचार शुरू किया।
- जेल प्रशासन ने कैदी की मां विजयवती, भाई जसवंत व बहन सुमन को एक पत्र भेजकर मामले की जानकारी देकर उपचार में सहयोग करने को कहा था।
- जेल प्रशासन मामले को दबाने में लगा रहा था।
- वहीं कुकर्मों को छुपाने के लिए जेल प्रशासन ने मीडियाकर्मियों से भी अभद्रता कर कैमरे बंद कराने का प्रयास किया था।
- अब ऐसे में सवाल उठता है कि पुख्ता सुरक्षा का दावा करने वाले हरदोई जेल के अधिकारियों के लाख कोशिशों के बावजूद ब्लेड और जहरीला पदार्थ जेल के भीतर कैसे पहुंच रहा है? (district jail hardoi)
वीडियो: लाठीचार्ज के बाद आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने किया पथराव, कई घायल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें