लखनऊ: उत्तर प्रदेश में काफी लम्बे समय से 7328 चिकित्सकों के पद रिक्त चल रहे थे. ऐसे में बुधवार 13 सितम्बर को लोक सेवा आयोग द्वारा 2065 चिकित्सकों के चयन की सूची जारी की गई है. जिसके बाद जल्द ही यूपी के अस्पतालों को 2065 नए चिकित्सक मिलेंगे. इस दौरान स्वास्थ्य राज्यमंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के कहा कि जल्द ही चयनित चिकित्सकों की अस्पतालों में तैनाती होगी.
मरीजों मिलेगी बेहतर उपचार की सुविधा-
- प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने जा रही है.
- बता दें कि लोक सेवा आयोग द्वारा 2065 चयनित चिकित्सकों की सूची जारी कर दी गई है.
- इनकी तैनाती जल्द ही प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कर दी जाएगी.
- इन चिकित्सकों की तैनाती के उपरान्त अस्पतालों में जहाँ चिकित्सकों की कमी दूर होगी.
- वहीँ मरीजों को और भी बेहतर ढंग से उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी.
- इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में चिकित्सकों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें :PM से मदद मिलने के बाद भी हारी तेजाब पीड़िता जिंदगी की जंग
- उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के भर्ती की प्रक्रिया प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जा रही है.
- जिससे प्रदेश के समस्त अस्पतालों में मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो सके.
- साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों का भी अभाव न रहे.
- उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग से चिकित्सा विभाग के अधियाचन को प्राथमिकता देने की बात कही गई है.
- साथ ही आयोग से चिकित्सकों के लम्बित रिक्त पदों के भरने में तेजी लेन को भी कहा गया है.
7328 चिकित्सकों के पद चल रहे थे रिक्त-
- स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में लम्बे समय से 7328 चिकित्सकों के पद रिक्त चल रहे थे.
- इस बीच इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी पूरी तरह बंद थी.
- जिसके कारण अस्पतालों में हर वर्ष चिकित्सकों का अभाव होता चला गया.
- इस दौरान बहुत से अस्पतालों में चिकित्सकों की भारी कमी हो गई.
- उन्होंने ये भी बताया कि वर्तमान सरकार ने अस्पतालों मे चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है.
ये भी पढ़ें : जानें तब क्या हुआ जब आगरा मेडिकल कॉलेज पहुंची KGMU की टीम
- जिसके फलस्वरूप लोक सेवा आयोग से बेहतर समन्वय स्थापित कर भर्ती प्रक्रिया मेें तेजी लाने का प्रयास किया गया.
- साथ ही आयोग ने भी इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए चिकित्सकों की भर्ती पर विशेष ध्यान दिया.
- जिसके परिणाम स्वरूप 2065 चिकित्सकों की सूची जारी कर दी गई है.
आयोग को भेजा गया था 3286 चिकित्सकों का अधियाचन-
- स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा वर्ष 2014-15 में 2220,
- जबकि तथा वर्ष 2015-16 में 1066 चिकित्सकों का अधियाचन आयोग को भेजा गया था.
- यानी की कुल 3286 चिकित्सकों का अधियाचन आयोग को भेजा गया था.
- जिसमें से आयोग द्वारा 2065 चिकित्सकों की नियुक्ति के आदेश अब जारी किए गए हैं.
- उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 में 1181,
- जबकि वर्ष 2017-18 में 1173 चिकित्सकों की भर्ती का अधियाचन भी आयोग को भेजा जा चुका है.
- इस प्रकार कुल 5640 पदों का अधियाचन लोक सेवा आयोग को भेजा गया है.
ये भी पढ़ें : शोहदे से तंग आकर 12वीं की छात्रा ने की खुदकुशी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें