पंजाब के पटियाला जिले की नाभा जेल से कैदियों को भगाने की साजिश कहीं और से नहीं बल्कि यूपी से रची गई थी। यूपी प्रदेश की शामली शामली जिले से कैदियों को भागने वाले मास्टरमाइंड परमिंदर उर्फ पैंदा को शामली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। जिसके पास से पुलिस ने एक एसएलआर, 3 रायफल, लगभग 500 कारतूसों का जखीरा बरामद किया है। जबकि दिल्ली पुलिस ने जेल से भागे आतंकी हरमिंदर सिंह उर्फ मिंटू को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की फायरिंग में महिला की मौत
- बताया जा रहा है कि चेकिंग के दौरान पंजाब पुलिस ने एक कार को रुकने का इशारा किया तो महिला ने कार की स्पीड बढ़ा दी इससे पुलिस ने कार पर फायरिंग कर दी।
- फायरिंग में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो और लोगों को गोली लगी है।
- स्थानीय लोगों ने पंजाब पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
- आतंकी नाभा जेल में पुलिस की वर्दी में घुसे थे और ताबड़तोड़ फायरिंग करके 7 आतंकियों को बाहर निलाक कर भगा ले गए थे।
- इसके बाद पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
- आशंका जताई जा रही कई कि आतंकी विधानसभा चुनाव 2017 से पहले यूपी को दहलाने की साजिश थी।
कहां से आया हथियारों का जखीरा?
- बता दे कि पंजाब की जेल से 7 आरोपियों को फरार कराने वाले और फायरिंग करने वाले मास्टर माइंड परमिंदर को शामली पुलिस ने कैराना से गिरफ्तार कर लिया है।
- परमिंदर से पुलिस ने 1 एसएलआर, 3 रायफल, लगभग 500 कारतूसों का जखीरा बरामद किया है।
- आखिर यह जखीरा कहां से आया और किसने यह हथियार और कारतूस उपलब्ध कराये हैं पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।
दो और बदमाशों के नाम आये सामने
- कैदियों को भगाने वाले मददगारों के भी नाम सामने आए है पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों के नाम प्रेमा और हैरी है, गुरप्रीत सेखों और उसके दो भाई भी जेल पर हमले में शामिल थे।
- पंजाब से फरार होने के बाद ये दिल्ली में अपना ठिकाना बनाने वाले थे।
- दारोगा की हत्या का आरोपी परमिंदर मार्च में दांत में समस्या के कारण नाभा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद वहां से वह फायरिंग कर फरार हो गया था जिसमे पंजाब पुलिस का एक सिपाही भी घायल हो गया था।
परमिंदर ने किया बदमाशों के लिए किया गाड़ी का इंतजाम
- फरार बदमाशों के लिए गाड़ी का इंतजाम भी परमिंदर ने किया था, परमिंदर के पास से सफेद फॉर्च्युनर (HR 20C 7659) भी बरामद की है।
- पूछताछ में परमिंदर ने बताया कि उसने अपने एक साथी को हरियाणा के पानीपत के बस स्टैंड पर छोड़ा है।
- शामली के कैराना से हुई फरार हुए परमिंदर की गिरफ्तारी के बाद डीआईजी सहारनपुर व आईजी मेरठ जोन भी शामली पहुंचे और परमिंदर उर्फ पैदा से पूछताछ की।
- वहीं शामली में परमिंदर की गिरफ्तारी का पता चलते ही हरियाणा और पंजाब पुलिस के तमाम अधिकारी भारी पुलिस फाॅर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी परमिंदर से पूछताछ की।
- सूत्रों की माने तो परमिंदर कैराना में शरण लेने यहां पहुंचा था।
सिपाही से उसका शास्त्र छीनने की कोशिश के दौरान पकड़ा गया मास्टरमाइंड
- शामली से परमिंदर की गिरफ्तारी की बात से जहां जिले के तमाम अधिकारी से इंकार करते रहे।
- वहीं लखनऊ में बैठे सूबे की पुलिस के आलाकमान एडीजी लॉ एंड आर्डर दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि पंजाब की नाभा जेल से 7 आरोपियों को फरार कराने के मामले के मास्टरमाइंड परमिंदर उर्फ पैंदा को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शामली के कैराना से गिरफ्तार कर लिया है।
- परमिंदर की गिरफ्तारी के चश्मदीद और उसको पकड़ने में मदद करने वाले की माने तो पुलिस ने कैराना के बीच बाजार में पुलिस के सिपाही के साथ हाथापाई की और उसका असलहा छीनने की कोशिश की तो पुलिस डर गयी और पीछे हट गयी।
- जिसके बाद उसे पब्लिक ने पकड़ लिया। चश्मदीद की माने तो जब उसने ये सब देखा तो वह भी उसे पकड़ने के लिए उसके साथ भाग लिया।
- चश्मदीद की माने तो वहां पर पुलिस और परमिंदर के बीच कोई मुठभेड़ नहीं हुई।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#arrested
#Crime News
#Daljit Singh Chaudhary
#DGP
#Dial 100
#Harminder Singh Mintoo
#Hindi News
#Javeed Ahamad
#Lucknow Crime News in Hindi
#Lucknow Police
#Murder In Madiyaon
#Murder of BSF Soldier
#Nabha jail
#Nabha jail attackers
#Patiala
#Punjab
#Terroris Parminder Painda
#Terrorist
#UP 100
#UP Crime
#UP Police
#Uttar Pradesh Police
#Video of Murder
#Watch Video
#अपराध समाचार
#आतंकी परमिंदर उर्फ पैंदा
#आतंकी हरमिंदर सिंह उर्फ मिंटू आतंकी गिरफ्तार
#उत्तर प्रदेश क्राइम
#उत्तर प्रदेश पुलिस
#गैंगरेप
#चेन लूट
#चोरी
#जावीद अहमद
#डकैती
#डायल-100
#डीजीपी
#दलजीत सिंह चौधरी
#नाभा जेल
#पंजाब
#पटियाला
#बलात्कार
#यूपी पुलिस
#यूपी-100
#लखनऊ क्राइम
#लखनऊ पुलिस
#लूट
#हत्या
#हिन्दी में लखनऊ अपराध समाचार
#हिन्दी समाचार
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.